अब बिना बिजली के तार के मिलेगी बिजली, न्यूजीलैंड में हो रहा है प्रयोग
न्यूजीलैंड में चल रहा प्रयोग अगर सफल रहा तो 1890 में निकोल टेस्ला की ओर से देखा गया सपना हकीकत बन जाएगा.
वैज्ञानिकों की एक ऐसी कल्पना साकार होने जा रही है, जिसमें बिजली बिना तार के ही दौड़ेगी, यानि की शहरों से बीजली के खंभे गायब हो जाएंगे. लेकिन आपके घर को बिजली मिलती रहेगी. दरअसल, न्यूजीलैंड की सरकार और एमरोड नाम के एक स्टार्टअप के साथ मिलकर इस परियोजना पर काम कर रही है. अगर यह परियोजना कामयाब होती है तो इससे बिना तार के बिजली सप्लाई का सपना पूरा हो जाएगा.

बिना तार के बिजली की सप्लाई किसी विज्ञान कथा की तरह है. लेकिन, इस प्रौद्योगिकी को पहले से ही विकसित किया जा चुका है. अब इसकी उपयोगिता को लेकर केस स्टडी चल रही है. इस तरह के अपने पहले पायलट प्रोग्राम में न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी बिजली सप्लाई कंपनी पॉवरको इसी साल स्टार्टअप कंपनी एमरोड की तकनीक का परीक्षण शुरू करेगी.
इन दोनों कंपनियों ने इस टेस्ट के लिए 130 फुट के एक प्रोटोटाइप वायरलेस एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को तैनात करने की योजना बनाई है. इसे संभव बनाने के लिए एमरोड ने रेक्टिफाइड एंटीना को विकसित किया है. इसे रेक्टिना का नाम दिया गया है.
इस एंटीना के जरिए ट्रांसमीटर एंटीना से भेजी जा रही बिजली के माइक्रोवेव को पकड़ा जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस तरह की तकनीकी न्यूजीलैंड के पहाड़ी इलाकों के लिए वरदान साबित हो सकती है.
एमरोड के संस्थापक ग्रेग कुशनिर ने बताया, ''हम लंबी दूरी की वायरलेस पावर ट्रांसमिशन के लिए एक तकनीक विकसित कर चुके हैं. यह तकनीक अपने आप में काफी समय से है. यह ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति लाने के साथ भविष्य भी हो सकता है.''

उन्होंने कहा कि इस तरह की वायरलेस बिजली सप्लाई की पहली परिकल्पना मशहूर वैज्ञानिक निकोल टेस्ला ने सबसे पहले की थी.
1890 के दशक में सबसे पहले टेस्ला ने ही बिना तार के पावर की सप्लाई की परिकल्पना की थी. इसके लिए उन्होंने 'टेस्ला कॉइल' नाम की एक ट्रांसफार्मर सर्किट पर काम भी किया था, जो बिजली को पैदा करता था, लेकिन वह यह साबित नहीं कर सके कि वह लंबी दूरी पर बिजली के एक बीम को नियंत्रित कर सकता है. अब इस स्टार्टअप कंपनी का कहना है कि टेस्ला ने जिस सपने को देखा था हम उसे पूरा करने जा रहे हैं.
Related Stories
AUS vs NZ: पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन