नेटफ़्लिक्स की नई सीरीज़ में रोमांस के साथ होगा राजनीति का तड़का
'ताजमहल 1989' में अभिनेता नीरज कबि, गीतांजलि कुलकर्णी, दानिश हुसैन और शीबा चड्ढा अहम किरदारों में नज़र आएंगे.
नेटफ़्लिक्स इंडिया पर इस वेलेंटाइन डे एक नई वेब सीरीज़ रिलीज़ होने जा रही है. 'ताजमहल 1989' नाम की ये वेब सीरीज़ एक थ्रिलर ड्रामा है. इस वेब सीरीज़ में आपको प्यार, दोस्ती,राजनीति और धोख़े का मिश्रण देखने को मिलेगा.
इस वेब सीरीज़ की कहानी की शुरुआत लखनऊ शहर से होगी. ये कहानी लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर दंपति, उनके छात्रों, के जीवन को दिखाएगी, इसमें एक छात्रा का अपने से बड़ी उम्र के लड़के से प्यार में पड़ना भी दिखाया जाएगा.
A post shared by Netflix India (@netflix_in) on
सोशल मीडिया पर इस सीरीज़ का पोस्टर रिलीज़ करते हुए नेटफ़्लिक्स ने लिखा,"हमने कुछ अच्छे पुराने रोमांस को जीने के लिए एक टाइम मशीन उधार ली है, #ताजमहल."
नेटफ़्लिक्स भारत में बहुत ही कम समय में लोकप्रिय होने वाला डिजिटल प्लेटफार्म है. ये अपने अनूठे और अद्भुत कंटेंट के लिए जाना जाता है. 'ताजमहल 1989' भी ऐसी ही एक पेशकश है.
'ताजमहल 1989' में अभिनेता नीरज कबि, गीतांजलि कुलकर्णी, दानिश हुसैन और शीबा चड्ढा अहम किरदारों में नज़र आएंगे. इनके अलावा अनुद सिंह ढाका, अंशुल चौहान, पारस प्रियदर्शन, शीरी शेरवानी, मिहिर आहुजा और वसुंधरा सिंह राजपूत भी इस सीरीज़ का हिस्सा हैं.
इस वेब सीरीज़ की कहानी में प्यार, दोस्ती के साथ राजनीति का भी तड़का देखने को मिलेगा. 'ताजमहल 1989' 14 फरवरी को रिलीज़ होगी.