Bollywood Drugs Case: NCB ने मुंबई के मशहूर 'मुच्छड़ पानवाला' को किया गिरफ़्तार
पूछताछ के बाद सोमवार शाम को NCB ने रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फ़िल्म इंडस्ट्री नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रडार पर आ गई है. बॉलीवुड सितारों के ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही NCB अब तक दर्जनों नामी सितारों से पूछताछ कर चुकी है.
NCB की जांच लिस्ट में अब मुंबई के मशहूर ‘मुच्छड़ पानवाला’ का नाम भी जुड़ गया है. इस पान की दुकान के मालिक रामकुमार तिवारी और जयशंकर तिवारी अब NCB की रडार पर हैं.
रामकुमार और जयशंकर तिवारी मुंबई के पॉश इलाकों में से एक वार्डन रोड पर ‘मुच्छड़ पानवाला’ नाम से पान की दुकान चलाते हैं, अब उनपर आरोप लगा है कि वो पान के साथ ड्रग्स बेचने के धंधे में भी शामिल हैं. मुच्छड़ पानवाला के कई चेन हैं. NCB ने ड्रग्स कनेक्शन के मामले में मुच्छड़ पानवाला के मालिक रामकुमार और जयशंकर तिवारी को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद सोमवार शाम को NCB ने रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.
NCB के मुंबई यूनिट ने शुक्रवार रात और शनिवार को मुंबई के तीन इलाकों में रेड करके दो महिलाओं और एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया था. इस रेड में तकरीबन 200 किलो गांजा जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक बॉलीवुड अभिनेत्री की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला, शाहिस्ता फर्नीचरवाला और एक ब्रिटिश नागरिक करन सजनानी शामिल हैं.
NCB के एक सीनियर अफसर ने बताया है कि सजनानी ने जांच के दौरान बताया था कि वो किस-किस को ड्रग्स की सप्लाई करता था. पूछताछ के दौरान उसने मुच्छड़ पानवाले का नाम भी लिया है. जिसके बाद एनसीबी की एक टीम ने केम्स कॉर्नर में उसकी दुकान पर छापा मारा, जहां से उन्हें कुछ नारकोटिक्स पदार्थ मिले हैं जिसकी NCB जांच कर रही है.