खौफनाक प्रेम कहानी : सिरफिरे आशिक ने किशोरी की मां और बहन की हत्या कर शव घर में दफनाया
यह मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है. आरोपी व्यक्ति किशोरी के छह साल के भाई को अगवा कर मुंबई भागने की फिराक में था.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई है. वहां एकतरफा प्यार में नाकाम आशिक ने किशोरी की मां और बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी. उसने दोनों के के शव को घर में ही दफना दिया. वह लड़की के छोटे भाई का अपहरण कर मुंबई भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे मुंबई भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर दोनों शव बरामद कर लिए गए हैं. अपहृत मासूम को भी मुक्त करा लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक जौनपुर शहर के कोतवाली क्षेत्र के तारापुर मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने 16 मार्च को पुलिस को तहरीर दी कि उनका पड़ोसी अब्दुल उनकी 40 साल की पत्नी, 12 साल की छोटी बेटी और 6 साल के बेटे मुहम्मद को भगा ले गया है. काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल रहा था. पुलिस ने अब्दुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला दोनों बच्चों के साथ अपने पहले पति के पास बनारस चली गई है.
पुलिस ने वहां जानकारी की तो पता चला कि तीनों यहां आए ही नहीं थे. इस बीच अब्दुल ने रिश्तेदारी में गई महिला की बड़ी बेटी को फोन कर धमकी दी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उसकी मां-बहन व भाई की हत्या कर देगा. इस सूचना पर पुलिस फिर हरकत में आई.
सर्विलांस की मदद से अब्दुल को आंबेडकरनगर के बसखारी स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने मां-बेटी के हत्या कर शव घर के अंदर ही छिपाने की बात स्वीकार की. वहीं 6 साल के मासूम को बेहोशी की हालत में उसके पास से ही बरामद किया गया.

गुरुवार की दोपहर भारी फोर्स के साथ पुलिस तारापुर स्थित अब्दुल के मकान पर पहुंची. यहां डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरन नय्यर की मौजूदगी में खुदाई शुरू हुई. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मां-बेटी का शव घर के अंदर से बरामद हुआ.
शव का सिर्फ कंकाल ही बचा था. अब्दुल ने बताया कि दस मार्च को ही उसने दोनों की हत्या कर शव छिपा दिया था. वह किशोरी के भाई को लेकर मुंबई जाने की फिराक में था. गुरुवार को रात को ही उसकी ट्रेन थी. एसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Related Stories
ख़ौफ़नाक! तीन महीने बाद घर लौटी बहन तो भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी
मां, बहन और छोटे भाई की पत्नी से रेप करने वाले शराबी बेटे की हत्या कर शव पहाड़ी पर फेंका
कानपुर मुठभेड़ कांड : विकास दुबे के ममेरे भाई और उसकी पत्नी को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी में है पुलिस
प्यार में ठुकराए जाने के बाद एक डॉक्टर ने उठाया यह खतरनाक कदम