ममता बनर्जी ने फिर किया ओवैसी पर हमला, बताया बीजेपी का मददगार
ममता ने बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के सगर्दीघि क़स्बे में बुधवार को कहा कि हैदराबाद से पैसे लेकर आने वाले और मुसलमानों के हमदर्द होने का दावा करने वाले नेता बीजेपी के सबसे बड़े मददगार हैं.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की AIMIM पर हमला किया है. उन्होंने बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के सगर्दीघि क़स्बे में बुधवार को कहा कि हैदराबाद से पैसे लेकर आने वाले और मुसलमानों के हमदर्द होने का दावा करने वाले नेता बीजेपी के सबसे बड़े मददगार हैं.
बनर्जी ने मुस्लिम (Muslim) समुदाय से आग्रह किया कि वे बाहर से आने वाले नेताओं पर भरोसा न करें और केवल राज्य के नेताओं पर विश्वास करें क्योंकि केवल वो ही पश्चिम बंगाल के लोगों के हक़ के लिए लड़ाई कर सकते हैं.
ममता ने कहा, “उन नेताओं पर भरोसा न करें, जो बाहर से आते हैं और खुद को आपके (अल्पसंख्यक) हमदर्द के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. केवल बंगाल के नेता ही आपके लिए लड़ सकते हैं.
बनर्जी ने लोगों की एक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जो लोग मनी बैग के साथ हैदराबाद (Hyderabad) से आ रहे हैं और मुसलमानों के हमदर्द होने का दावा कर रहे हैं, वे बीजेपी के सबसे बड़े सहयोगी हैं.”
इससे पहले ममता ने मंगलवार को अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन पार्टी (AIMIM) पर समाज को बांटने का आरोप लगाया था. बनर्जी ने अल्पसंख्यकों को ऐसी ‘अतिवादी’ ताक़तों के ख़िलाफ़ चेतावनी दी थी.
हालांकि ममता ने ओवैसी या उनकी पार्टी का नाम नहीं लिया था. पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाक़े के कूचबिहार ज़िले में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए ममता ने कहा था, “मैं देख रही हूं कि अल्पसंख्यकों के बीच भी अतिवादी ताक़तें हैं, जिनका ठिकाना हैदराबाद में है.”
ममता के इस टिप्पणी के ख़िलाफ़ एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तीखी प्रतिक्रिया की थी.
ओवैसी ने मंगलवार को ममता पर तंज कसते हुए कहा था कि बंगाल के मुसलमानों के देश भर के अल्पसंख्यक के मुक़ाबले सबसे खराब मानव विकास संकेतक हैं.