प्रियंका-शाह का महाभारत के पात्रों के जरिए एक-दूसरे पर निशाना
प्रियंका ने राष्ट्रकवि दिनकर की कविता के जरिए भी प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेर रही हैं. नरेन्द्र मोदी द्वारा राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहने के बाद प्रियंका के बयान और तीखे हो गए हैं. अब उन्होंने महाभारत और रामधारी सिंह दिनकर की कविता के जरिए प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया है.
प्रियंका आज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों का प्रचार कर रही थीं. अंबाला की रैली में उन्होंने प्रधानमंत्री को अहंकारी बताया.
एएनआई के मुताबिक कांग्रेस महासचिव ने कहा, “इस देश ने कभी अहंकार और घमंड को माफ नहीं किया है. ऐसा अहंकार दुर्योधन में भी था. जब भगवान कृष्ण उन्हें समझाने गए तो उनको भी दुर्योधन ने बंधक बनाने की कोशिश की. राष्ट्रकवि दिनकर जी की पंक्तियां हैं- जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है...”
#WATCH Priyanka Gandhi:Desh ne ahankaar ko kabhi maaf nahi kiya,aisa ahankaar Duryodhan mein bhi tha,jab Bhagwan Krishna unhe samjhane gaye to unko bhi Duryodhan ne bandhak banane ki koshish ki.Dinkar ji ki panktiyan hain,'Jab naash manuj par chaata hai,pehle vivek mar jata hai.. pic.twitter.com/lfMrgCEnHZ
— ANI (@ANI) May 7, 2019
प्रियंका ने कहा, “चुनाव के प्रचार में बीजेपी के नेता कभी ये नहीं कहते कि उन्होंने जो वादे किए थे वो पूरे किए या नहीं. कभी शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं तो कभी मेरे परिवार के शहीद सदस्यों का अपमान करते हैं. ”
Priyanka Gandhi Vadra in Ambala, Haryana: Chunav ke prachar mein BJP ke neta kabhi ye nahi kehte ki unhone jo wade kiye the woh poore kiye ya nahi. Kabhi shaheedon ke name pe vote maangte hai, toh kabhi mera parivaar ke shaheed sadasyon ka apaman karte hain. pic.twitter.com/tvXp6H8xOA
— ANI (@ANI) May 7, 2019
इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी महाभारत के पात्रों के जरिए प्रियंका गांधी को जवाब दिया. उन्होंने कहा, "प्रियंका वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'दुर्योधन' कहा है. प्रियंका जी ये लोकतंत्र है. कोई भी आपके कहने से 'दुर्योधन' नहीं बन जाएगा. हम 23 मई को पता करेंगे कि कौन 'दुर्योधन' है और कौन 'अर्जुन'."
BJP President Amit Shah in Bishnupur, West Bengal: Priyanka Vadra just called PM Modi 'Duryodhana,' Priyanka ji this is democracy, nobody becomes 'Duryodhana' just because you called them so. We will find out on May 23 who is 'Duryodhana and who is 'Arjuna.' pic.twitter.com/S80553CW5d
— ANI (@ANI) May 7, 2019
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री लगातार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जरिए राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा था, ''आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा. ये देश ग़लतियां माफ़ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ़ नहीं करता.''
इस बयान के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर राजीव गांधी की शहादत के अपमान का आरोप लगाया था.
राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, “मोदी जी, खेल अब ख़त्म हो चुका है. आपका कर्म आपका इंतज़ार कर रहा है. अपनी समझदारी को मेरे पिता पर थोपने से आप बच नहीं सकते. आपको मेरा प्यार और ज़ोरदार आलिंगन. राहुल.”
Modi Ji,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 5, 2019
The battle is over. Your Karma awaits you. Projecting your inner beliefs about yourself onto my father won’t protect you.
All my love and a huge hug.
Rahul
वहीं प्रियंका गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था, “शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया. जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी. हां मोदीजी यह देश धोखेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता.”
शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी ‘यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता’।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 5, 2019
इसके बाद भी प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी के बहाने राहुल गांधी पर हमला जारी रखा. सोमवार को एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा, “पीएम मोदी की पूरी कांग्रेस पार्टी, उनके अध्यक्ष, नामदार के परिवार, उनके रागदरबारियों और चेले चपाटों को खुली चुनौती... दम हो तो बचे हुए दो चरणों में राजीव गांधी जिनपे बोफोर्स में भ्रष्टाचार के आरोप थे उनके मान-सम्मान के मुद्दे पर चुनाव हो जाए.”
पीएम मोदी की पूरी कांग्रेस पार्टी, उनके अध्यक्ष, नामदार के परिवार, उनके रागदरबारियों और चेले चपाटों को खुली चुनौती...
— BJP (@BJP4India) May 6, 2019
दम हो तो बचे हुए दो चरणों में राजीव गांधी जिनपे बोफोर्स में भ्रष्टाचार के आरोप थे उनके मान-सम्मान के मुद्दे पर चुनाव हो जाये।#HarBoothParModi pic.twitter.com/QEymdfR33d
बयानबाजी के बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश की याद दिलाई थी. चिदंबरम ने कहा था, “क्या उन्हें मालूम है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने राजीव गांधी पर लगे सारे आरोपों को ‘पूरी तरह निराधार’ बताते हुए ख़ारिज कर दिया था? क्या मोदी जी जानते हैं कि बीजेपी सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करने का फ़ैसला लिया था?”
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)