हाल ही में सोनू सूद के नाम से एक फ्री एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है, जिसका उद्घाटन सोनू ने ख़ुद ही किया है.
कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर गरीबों और प्रवासियों के मसीहा बनकर उभरे थे. देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने हज़ारों प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया था. देश में लॉकडाउन तो काफी दिन पहले ही ख़त्म हो गया, लेकिन सोनू सूद की मदद का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.
हाल ही में सोनू सूद के नाम से एक फ्री एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है, जिसका उद्घाटन सोनू ने ख़ुद ही किया है. बुधवार को सोनू ने इस एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन किया है.
Our first step....
— sonu sood (@SonuSood) January 20, 2021
Miles to go.
Thank you sir. https://t.co/K2dTpTJWhR
ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लै ने ट्वीट करते हुए एम्बुलेंस सेवा के उद्घटान के बारे में बताते हुए लिखा, "सोनू सूद के नाम पर 'सोनू सूद एम्बुलेंस सर्विस' शुरू की गई है. यह आंध्रा से लेकर तेलांगना तक उन ज़रूरतमंद मरीज़ों के लिए तैनात रहेगी, जो मेडिकल फैसिलिटी अफॉर्ड नहीं कर सकते."
सोनू सूद ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, "हमारा पहला स्टेप और अभी मीलों चलना है. थैंक यू सर."
बता दें कि देश में कोरोना महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मज़दूरों को चलकर अपने घर जाना पड़ रहा था. प्रवासी मज़दूर अपने परिवार के साथ सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर जाने को मजबूर थे. प्रवासी मज़दूरों की इस समस्या को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन मज़दूरों की मदद के लिए आगे आए. सोनू का उद्देश्य था कि जब तक आख़िरी मज़दूर अपने घर नहीं पहुंच जाता वो मदद का ये सिलसिला जारी रखेंगे.