LIC की धमाका पॉलिसी: 1 हजार रुपए लगाने पर मिलेंगे 1 लाख
यह प्लान 13 से 45 वर्ष की उम्र के बीच का कोई भी व्यक्ति ले सकता है.
LIC बीमा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है. LIC हाल ही में कई ऐसे प्लान लाई है जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं. इस प्लान का नाम एलआईसी न्यू मनी बैक योजना है. यह एक नॉन लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है जो गारंटीड रिटर्न और बोनस देती है.
इस प्लान में आपको सिर्फ 20 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है, जबकि आपकी पॉलिसी 25 साल तक जारी रहती है. यह प्लान 13 से 45 वर्ष की उम्र के बीच का कोई भी व्यक्ति 25 वर्ष के निश्चित अवधि के लिए ले सकता है.
आपको बता दें कि इस प्लान के तहत पॉलिसीधारक के जीवित रहने तक बीमित राशि के 15% का भुगतान प्रत्येक 5 वर्ष के अंत में किया जाता है, और बकाया 40% बीमित राशि का भुगतान सिंपल रिवर्सनरी बोनस तथा फाइनल एडीशन बोनस के साथ योजना के अंत में किया जाता है.
ये हैं इस प्लान के फीचर्स
ये 20 साल की अवधि के लिए मनी बैक प्लान है. इसमें बीमित राशि के 15% का भुगतान पॉलिसीधारक को सर्वाइवल लाभ के रूप में हर 5वें, 10वें, 15वें और 20वें वर्ष के अंत में किया जाता है. बीमित राशि के 40% का भुगतान पॉलिसीधारक को परिपक्वता लाभ के रूप में, सिंपल रिवर्सनरी बोनस तथा फाइनल एडीसन बोनस के साथ योजना के अंत में किया जाता है. वहीं इसके तहत एलआईसी की दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर एक विकल्प के रूप में उपलब्ध है.
साथ में मिलते हैं ये फायदें
मृत्यु लाभ: अगर पॉलिसी अवधि के तहत पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में, "मृत्यु पर मिलनेवाले बीमित रकम" के साथ सिंपल रिवर्सनरी बोनस तथ फाइनल एडिशन बोनस का भुगतान किया जाता है.
मैचयोरटी बेनेफिट्स: अगर पॉलिसीधारक पूरे पॉलिसी अवधि अर्थात 25 साल तक जीवित रहता है तो उसे निम्नलिखित लाभ प्राप्त होगा. बची हुई बीमित रकम(बीमित रकम का 40%) + जमा हुआ रिवेर्सनरी बोनस + फाइनल एडिसन बोनस.
टैक्स बेनेफिट्स: वर्तमान आयकर की धारा 80C के नियमों के तहत जीवन बीमा के अंतर्गत भरे जानेवाली प्रीमियम के अधिकतम Rs. 1,50,000 पर छूट दी गई है. परिपक्वता पर मिलनेवाली रकम भी आयकर की धारा 10(10)D के तहत करमुक्त होती है.(कुछ नियमों और शर्तों के अंतर्गत)
लोन बेनेफिट्स: अगर आपकी पॉलिसी ने सरेंडर वैल्यू प्राप्त कर लिया है, तो आप इस योजना के तहत लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. लोन की राशि तथा उसपर लगनेवाले ब्याज की दर समय समय पर बदलती रहती है और यह जानकारी आपको एलआईसी के नजदीकी कार्यालय जाकर समय समय पर लेनी होगी.
जरूरी बातें:
5 वर्षों के बाद मूल बीमा राशि का 15% = रु 1,00,000 का 15% = रु 15,000
10 वर्षों के बाद मूल बीमित रकम का 15% = रु 1,00,000 का 15% = रु 15,000
15 वर्षों के बाद मूल बीमित रकम का 15% = रु 1,00,000 का 15% = रु 15,000
20 वर्षों के बाद मूल बीमित रकम का 15% = रु 1,00,000 का 15% = रु 15,000