क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों पर हमला
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद पंजाब के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों पर हमले की खबर सामने आ रही है.
पाकिस्तान द्वारा भारत को मिली हार के बाद रविवार रात पंजाब में दो कॉलेजों में कश्मीरी छात्रों पर कथित रूप से हमले किए गए. आरोप है कि यूपी और बिहार के कुछ युवकों ने मैच के दौरान हुई बहस के बाद कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की और हॉस्टल के कमरों में तोड़फोड़ की. कश्मीरी छात्रों ने अपने ऊपर हुए हमलों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए. जिनमें कई छात्र जख्मी हालत में नजर आ रहे हैं. फिलहाल पंजाब पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हालात काबू में कर लिए गए हैं. ये घटनाएं पंजाब के संगरूर जिले में भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और खरड़ के रयात बाहरा यूनिवर्सिटी से आई हैं.
जम्मू और कश्मीर छात्र संघ के प्रवक्ता नासिर खुहेमी ने कहा है कि उन्होंने पंजाब पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वो इस मामले को गंभीरता से लेंगे और उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे, जो इसमें शामिल हैं. इस घटना के वायरल वीडियो में कुछ पीड़ित छात्र कह रहे हैं कि यूपी-बिहार के युवकों ने उन पर हमला किया और कमरों में तोड़फोड़ की. हम अपने हॉस्टल के कमरों में थे तभी हमें बाहर से कुछ आवाजें सुनाई दीं. हम देखने गए कि क्या हो रहा है. तो हमने देखा कि दूसरे ब्लॉक में कुछ लोग कश्मीरी छात्रों को पीट रहे थे. उन्होंने अपने कमरों की खिड़की के शीशे तोड़ दिए थे और लगातार 'तुम पाकिस्तानी हो' चिल्ला रहे थे. कश्मीरी छात्रों ने कहा, "हम यहां मैच देख रहे थे, तभी यूपी वाले हम पर टूट पड़े. हम यहां पढ़ाई करने आए हैं और हम भी हिन्दुस्तानी हैं. आप देख सकते हैं कि हमारे साथ क्या सलूक किया गया. क्या हम भारतीय नहीं हैं? तो मोदी जी क्या कहते हैं?"
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को ट्विटर पर टैग करते हुए नासिर खुहेमी ने लिखा, “पंजाब के संगरूर और खरड़ में कश्मीरी छात्र अपने कमरे मैं भारत-पाकिस्तान का मैच देख रहे थे और जैसे ही पाकिस्तान के हाथों भारत की हार हुई, बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ छात्र उनके कमरों में घुस आए, उनकी पिटाई की और हंगामा किया.”
Kashmiri studnts assaulted in Bhai GIET Sangur Punjab after #Indpak Match. Students from Bihar barged in their rooms, thrashed them &went on rampage, vandalised the rooms of students, damagd the hall, abusd & beat up a few others@CHARANJITCHANNI @AdityaMenon22 @ghazalimohammad pic.twitter.com/Dm7bPJkZ7d
— Nasir Khuehami (ناصر کہویہامی) (@NasirKhuehami) October 24, 2021
उन्होंने एक दूसरे टवीट में लिखा कि, “मैंने भाई गुरदास इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में कई लोगों से बात की है. उन्होंने मुझे बताया कि बिहार के छात्रों ने उन्हें मारा, कमरों में तोड़फोड़ की, हॉल को क्षतिग्रस्त किया और यहां तक कि गाली-गलौज की और कुछ अन्य लोगों को भी पीटा. पंजाब पुलिस को पंजाब में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.”
Pictures from Punjab where students from Bihar barged in their (Kashmiri Students) rooms, harassed, thrashd them & beat up a few others after Ind Vs Pak cricket Match. Extremely distressing.@MuzamilJALEEL @NandyAsmita @AdityaMenon22 @ghazalimohammad @ZafarAafaq @AakashHassan pic.twitter.com/oNYPP96zWJ
— Nasir Khuehami (ناصر کہویہامی) (@NasirKhuehami) October 24, 2021
एशियाविल ने इस मामले को समझने के लिए जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुहेमी से फोन पर बातचीत की.
नासिर ने मुझे बताया, "पंजाब के संगरूर इलाके में यह घटना हुई. मैच खत्म होने के बाद दो पार्टियों के बीच कुछ मौखिक विवाद हो गया था. भाई गुरदास इंस्टीट्यूट में बिहार और यूपी के स्टूडेंट ने कश्मीरी स्टूडेंट को मारा. कुल 10-12 लोगों को पीटा गया था, जिसमें 5 छात्र जख्मी हो गए. दूसरा खरड़ मोहाली में हुआ था जो थोड़ा हल्का-फुल्का हुआ. यह हमारा संगठन अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में काम करता है. तो इससे छात्रों के बीच डर और चिंता का वातावरण पैदा हो गया है. साथ ही उनके पेरेंट्स अभी से लेकर चिंतित है. कल रात से हमारे पास इसे लेकर कॉल आ रही है. वह कह रहे हैं आप पंजाब सरकार और कश्मीर के केंद्र शासित अधिकारियों से बात करें.
It is distressing to hear about the incidents of physical & verbal assault against some Kashmiri students in a college in Punjab last night. I request @CHARANJITCHANNI ji to direct @PunjabPoliceInd to look in to this & also to reassure the students studying in Punjab.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 25, 2021
नासिर ने बताया, “यह पूरा मैटर मैच के हवाले से ही हुआ. क्योंकि एक तबका किसी पर्टिकुलर टीम के लिए चीयर कर रहा था. हमने इससे पहले अपील की थी कि कोई भी किसी का सेंटीमेंट हर्ट ना करें और दूसरा कोई भी सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित चीजें ना डालें. जिससे कि आए दिन देशद्रोह जैसे केस लोगों पर लगते रहे उनसे आप दूर रहे. सपोर्ट को सपोर्ट की तरह रखे क्रिकेट को राजनीति में मिक्स ना करें. एसएसपी संगरूर ने भी बताया कि मैच के दौरान कुछ तू-तू मैं-मैं हुआ था. बाद में मैच के बाद ये हिंसा में तब्दील हो गया. और कश्मीरी छात्रों के हॉस्टल्स को तोड़ा-फोड़ा. उस पर अब कुछ एक्शन हुआ है. मैंने जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर से बात की है और पंजाब के डीसी और एसएसपी से भी बात किए. और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि किसी भी कश्मीरी छात्र को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. साथ ही जम्मू-कश्मीर और दूसरे राज्य के छात्रों के बीच संबंध भी सामान्य किए जाएंगे.”
संगरुर जिले के एसएसपी स्वपन शर्मा से भी एशियाविल ने इस मामले पर बातचीत की.
स्वपन शर्मा ने मुझे बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले को बैठकर सुलझा लिया है. 5 सदस्य कमेटी के सामने दोनों पक्षों को बुलाकर इस मामले के निपटा दिया गया है. किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है.
गौरतलब है कि भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कल टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में शर्मनाक हार हुई है. वर्ल्ड कप मुकाबलों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया है.