कंगना रनौत खींच रही थी स्वरा भास्कर की टांग, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
कंगना ने अपनी फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की को-एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पर तंज़ कसते हुए एक ट्वीट के रिप्लाई में उनको लेकर टिप्पणी की है.
बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर अपने बेबाक विचारों की वजह से भी सुर्ख़ियों में रहती हैं. कंगना सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में कंगना ने अपनी फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की को-एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पर तंज़ कसते हुए एक ट्वीट के रिप्लाई में उनको लेकर टिप्पणी की है. रविवार को कंगना रनौत ने अपनी और स्वरा भास्कर की तस्वीर वाले एक कोलाज को रिट्वीट किया है. इस कोलाज में दोनों एक्ट्रेस गोल्डन साड़ी और सफेद ब्लाउज में दिख रही हैं.
Yeh sab kya keh rahe hain !! Aisa hai kya ? @ReallySwara https://t.co/goyl9sWKhT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 24, 2021
इस कोलाज में कंगना रनौत की तस्वीर के ऊपर ‘क्लास’ और स्वरा भास्कर की तस्वीर के उपर ‘क्रैस’ लिखा हुआ है. कंगना रनौत ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "ये सब क्या कह रहे हैं, ऐसा है क्या स्वरा भास्कर?"
इस ट्वीट पर जब एक फैन ने आश्चर्य जताया कि ये सब क्या हो रहा है, तो कंगना ने एक कमेंट करके लिखा, "हां, एक बोरिंग दिन थोड़ा तो स्वरा जी को छेड़ा जाए."
Haan on a boring day thoda toh @ReallySwara ji ko cheda jaye ... ???? https://t.co/mfDrvJUz9Z
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 24, 2021
कंगना की इस पोस्ट पर स्वरा का जवाब हैरान करने वाला था. स्वरा ने कंगना को जवाब देते हुए लिखा, "हमेशा बोरियत में तुम्हारी मदद करने में खुशी होती है कंगना... तुम्हें पता है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं."
Always happy to help alleviate your boredom Kangana.. you know I love you :) ???? https://t.co/PdExEfm36K
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 24, 2021
इससे पहले शनिवार को कंगना ने अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये तस्वीर उस वक्त की है जब कंगना को पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इस तस्वीर में कंगना पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से अवॉर्ड ले रही हैं. कंगना ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में डाला है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.