अपने विरोधियों पर भड़की कंगना रनौत, कहा- तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी
हाल ही में कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रुप से प्रतिबंधित किया गया था, जिसे लेकर क्वीन ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है.
अपने बेबाक विचारों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. कंगना अपनी फिल्मों के अलावा ट्विटर पर अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए भी काफी मशहूर हैं. कंगना बेख़ौफ़ होकर ट्विटर पर हर मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं.
हाल ही में कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रुप से प्रतिबंधित किया गया था, जिसे लेकर क्वीन ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. बुधवार को कंगना ने अपने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है. साथ ही कंगना ने ट्विटर के सीईओ जैक को टैग करते हुए उन लोगों को करारा जवाब भी दिया है.
Librus cried to their chacha @jack and got my account temporarily restricted, they are threatening me mera account/virtual identity kabhi bhi desh keliye shaheed ho sakti hai,magar my reloaded desh bhakt version will reappear through my movies.Tumhara jeena dushwar karke rahungi.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 20, 2021
कंगना ने अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा, "लिबरल अब उनके चाचा जैक के पास जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कराया. वो लोग मुझे धमका रहे हैं. मेरा अकाउंट/ वर्चुअल आईडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है. मगर मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापस आएगा. तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी."
बता दें कि हाल ही में कंगना ने वेब सीरीज तांडव को लेकर हो रहे विवाद पर भी रिएक्ट किया था. जब वेब सीरीज के मेकर्स ने माफी मांगी तो भी एक्ट्रेस ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी थी और वेब सीरीज़ के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर से कुछ सवाल किए थे.
कंगना ने 'तांडव' के बारे में चर्चा करते हुए एक ट्वीट के जवाब में लिखा था, 'क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ किया था... पहले शांति फिर क्रांति...इनका सिर कलम करने का वक्त आ गया है... जय श्री कृष्ण.' कंगना के इस ट्वीट को काफी लोगों ने ट्विटर को रिपोर्ट किया था. और इसी क्रम में ट्विटर पर #SuspendKanganaRanaut ट्रेंड भी कर रहा था.