छापेमारी का गुरुवार : लखनऊ से जयपुर तक कई मीडिया दफ्तरों पर आयकर विभाग की छापेमारी
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकारी खामियों को उजागर करने के कारण चर्चा में रहे दैनिक भास्कर ग्रुप पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने दबिश डाली है. भास्कर समूह के कई दफ्तरों पर गुरुवार तड़के इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है.
विभाग की टीमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान स्थित दफ्तरों पर पहुंची हैं. इसके साथ ही आईटी टीम ने भास्कर में काम करने वाले कई लोगों के घरों पर भी रेड की है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक न्यूज चैनल ‘भारत समाचार’ के दफ्तर पर भी आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह छापेमारी की. भारत समाचार चैनल के हजरतगंज स्थित कार्यालय पर इनकम टैक्स की टीम ने रेड मारी है. चैनल के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के विपुल खंड स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स टीम की छापेमारी हुई है. लखनऊ के अलावा प्रदेश के बस्ती और जौनपुर जिलों में चैनल के बोर्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.
सच छापा इसलिए आयकर छापा: सच दिखाती वो 15 तस्वीरें जिनसे घबराई सरकार ने दैनिक भास्कर पर डलवाए आयकर छापेhttps://t.co/TR0jtDfXak #स्वतंत्र_भास्कर #DainikBhaskar
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 22, 2021
भास्कर का आरोप है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकारी खामियों की असल तस्वीर देश के सामने रखने के कारण उस पर यह कार्यवाई की गई है. साथ ही इस दौरान दफ्तरों में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. नाइट शिफ्ट के लोगों को भी दफ्तर से बाहर जाने से रोक दिया गया है. रेड में शामिल अधिकारियों का कहना है कि वो इनके प्रोसेस का हिस्सा है और पंचनामा होने के बाद इन्हें जाने दिया जा रहा है. डिजिटल की नाइट टीम दोपहर साढ़े बारह बजे रिलीज की गई.
इस बीच भास्कर ने अपने ऑफिशियल टवीटर अकाउंट से अपने सभी नेशनल एडीटर को टैग करते हुए टवीट किया, “मैं स्वतंत्र हूं, क्योंकि मैं भास्कर हूं. भास्कर में चलेगी सिर्फ पाठकों की मर्जी.” साथ ही #स्वतंत्र_भास्कर का हैशटैग भी चलाया.
मैं स्वतंत्र हूं, क्योंकि मैं भास्कर हूं
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 22, 2021
भास्कर में चलेगी सिर्फ पाठकों की मर्जी।#स्वतंत्र_भास्कर
नवनीत गुर्जर, नेशनल एडिटर
ओम गौर, नेशनल एडिटर
लक्ष्मी पंत, नेशनल एडिटर
अवनीश जैन, स्टेट एडिटर, मप्र
देवेंद्र भटनागर, स्टेट एडिटर गुजरात
प्रसून मिश्रा, एडिटर डीबी डिजिटल pic.twitter.com/TGjpzKxPU5
इसके अलावा भास्कर ने अपने बेव पोर्टल पर एक खबर प्रकाशित की. इसमें लिखा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकारी खामियों की असल तस्वीर देश के सामने रखने वाले दैनिक भास्कर ग्रुप पर सरकार ने दबिश डाली है. कोरोना की दूसरी लहर में लोगों की मौत का सच हो या ऑक्सीजन की कमी. वैक्सीन की बर्बादी हो या सरकारी लीपापोती. दैनिक भास्कर पूरी ताकत से देश के सामने सच्ची तस्वीर लाता रहा. शायद यह तस्वीर सरकार को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने बेखौफ दैनिक भास्कर को अपनी ताकत से दबाने की कोशिश शुरू कर दी. विभाग की टीमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान स्थित दफ्तरों पर पहुंची हैं, और कार्रवाई जारी है. ये भी कहा गया कि ये खबर रेड डालने आए आईटी अधिकारियों को पढ़ाकर पब्लिश की गई है क्योंकि उनका निर्देश है कि हर खबर दिखाकर ही पब्लिश करनी है. गुरुवार को दैनिक भास्कर के 30 ठिकानों पर एक साथ आयकर छापे इसी का नतीजा हैं.
दैनिक भास्कर पर इनकम टैक्स छापों की निंदा: हरियाणा-पंजाब के नेताओं ने कहा-यह प्रेस की आजादी पर हमला, कोरोनाकाल में जनता की आवाज उठाने से डर गई सरकारhttps://t.co/uFldTJDemv #DainikBhaskar
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 22, 2021
इस बारे में मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार एशियाविल से बातचीत में कहते हैं
"यह मुझे बहुत ही रिह्टोरिक लगता है क्योंकि दैनिक भास्कर हो या कोई भी अखबार हो उसका अपना एक व्यवसाय पक्ष भी होता है. और इसको देश की आजादी के समय की पत्रकारिता से जोड़कर देखने पर मुझे थोड़ा शक होता है. तो आप उसको वह दर्जा ना दे जो उस समय की पत्रकारिता का था. और ये जो आयकर विभाग ने कार्रवाई की है वह इन दोनों के बीच का एक व्यवसायिक पहलू है. लेकिन दूसरी बात यह है कि इस तरह की कार्रवाई जिस दौर में, जिस माहौल में की गई है उससे लोगों के बीच यह संदेश जाता है कि सरकार का दिल अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर छोटा है. कहीं ना कहीं उसे दिक्कत होती है.”
आयकर विभाग के दैनिक भास्कर ग्रुप पर छापे की देश ही नहीं दुनिया भर में कड़ी आलोचना हो रही है.
The attack on journalists & media houses is yet another BRUTAL attempt to stifle democracy.#DainikBhaskar bravely reported the way @narendramodi ji mishandled the entire #COVID crisis and led the country to its most horrifying days amid a raging pandemic. (1/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 22, 2021
मानसून सत्र में दैनिक भास्कर ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड का मुद्दा विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया है. विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में भास्कर ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग के छापों का विरोध किया और नारेबाजी की. इसके बाद सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. इसके बाद कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन भारी हंगामे की वजह से सदन कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास है। उनका संदेश साफ़ है- जो भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसे बख्शेंगे नहीं।ऐसी सोच बेहद ख़तरनाक है।सभी को इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 22, 2021
ये छापे तुरंत बंद किए जायें और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए
सोशल मीडिया में लोग इस सरकारी कार्रवाई पर अपनी राय रख रहे हैं. गुरूवार को ट्विटर पर #दैनिक_भास्कर, #दैनिक_भास्कर_सही_है, #DainikBhaskar #मैं_स्वतंत्र_हूं_मैं_दैनिक_भास्कर_हूं जैसे अलग-अलग हैशटैग पूरे दिन ट्रेंड करते रहे.
इसके अलावा एडीटर गिल्ड ऑफ इंडिया और रिपोर्टर्स विदाउट बोर्ड ने भी इस पर बयान जारी करते हुए इन छापों की निंदा की.
The Editors Guild of India is concerned about the Income Tax raids on July 22, at the offices of country’s leading newspaper group, Dainik Bhaskar, as well as a Lucknow based independent news channel, Bharat Samachar. pic.twitter.com/bkJM24TVfn
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) July 23, 2021
विदेशी मीडिया में भी छाया मुद्दा
दैनिक भास्कर पर आयकर विभाग के छापे की खबर अब वर्ल्ड मीडिया में भी पहुंच गई है. विदेशी मीडिया का कहना है कि दैनिक भास्कर बीते कुछ महीनों से आम लोगों के लिए जरूरी खबरें प्रकाशित कर रहा था. ऐसा करने के कुछ महीनों के भीतर ही भास्कर पर आयकर विभाग का छापा पड़ गया.
[THREAD] Blatant case of media intimidation in #India????????: @RSF_inter condemns in the strongest terms the multiple tax raids conducted today against the country’s leading media house @DainikBhaskar. An army of 100 IT officials barged into its offices and the homes of its editors. pic.twitter.com/vyLJYfTnsT
— RSF (@RSF_inter) July 22, 2021
अमेरिका के वॉशिंगटन पोस्ट ने हेडलाइन में लिखा, 'जरूरी कवरेज करने के कुछ महीनों के भीतर ही अखबार पर इनकम टैक्स का छापा पड़ गया.'
इस मामले पर यूरोप के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थाछन द गॉर्जियन ने लिखा- कोरोनाकाल में सरकार के तरीकों पर सवाल खड़ा करने वाले अखबार पर टैक्स रेड के जरिए निशाना साधा.
अलजजीरा ने लिखा कि टैक्स अधिकारियों ने भारत के एक प्रमुख अखबार दैनिक भास्कर पर छापा मारा है, जो कोरोना से निपटने में सरकार के कदमों को लेकर आलोचनात्मक रहा है. छापामारी करने आए अधिकारियों ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.
Related Stories
सीएम कमलनाथ से जुड़े लोगों के यहां आयकर के छापे
आयकर विभाग ने कर्नाटक के सत्ताधारी नेताओं के ख़िलाफ़ की क़ार्रवाई की मांग
तमिलनाडु में एक दुकान से नकदी 1 करोड़ 48 लाख नक़दी ज़ब्त
कांग्रेस नेता जी परमेश्वरा के यहां आयकर विभाग का छापा, 30 परिसरों की तलाशी