आईपीएल से पहले क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर को लेकर भिड़े प्रशंसक
तूफ़ानी बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज हैं वहीं डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होने के साथ सलामी बल्लेबाज भी हैं. इन दोनों को लेकर प्रशंसक सोशल मीडिया पर भिड़े हैं.
कोरोनावायरस के कहर के कारण भले ही आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर सभी टीमें पूरी तरह से एक्टिव है. हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर पर किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तस्वीर पोस्ट करते हुए पूछा कि वीवो आईपीएल में कौन सबसे धाकड़ सलामी बल्लेबाज है? इस पर दोनों ही टीमें आपस में भीड़ गई और अपने-अपने खिलाड़ियों को धाकड़ बताया.
Power hitting is a part of @davidwarner31 and @henrygayle's ????!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 19, 2020
But which one do you think is the more destructive #VIVOIPL opener?
Convince us of your pick below, NOW ????#ThursdayThoughts pic.twitter.com/5gVWfNUmiP
स्टार स्पोर्ट्स के इस ट्वीट को देखकर सबसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने तूफ़ानी बल्लेबाज क्रिस गेल को बेहतरीन बताते हुए ट्विटर पर लिखा, "उनमें से एक जिसके पास सबसे ज्यादा आईपीएल शतक है आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी, स्ट्राइकरेट 150 के पार, आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाला खिलाड़ी और जिसके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के हैं. मुझे लगता है कि हमारी पहली पसंद कौन होगा."
One of them has the most no. of IPL centuries, the highest-ever score in IPL, a strike rate of over 150, the fastest-ever century in IPL history and the most sixes in the competition to his name. ????
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) March 19, 2020
I think we know who our pick is! ???? #SaddaPunjab
आईपीएल में क्रिस गेल ने अभी तक 125 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 151.02 के शानदार स्ट्राइक रेट से 4484 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 28 अर्धशतक और 6 शतक भी लगाए हैं. धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम 326 छक्के हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब का धमाकेदार जवाब देख सनराइजर्स हैदराबाद वाले कहां रुकने वाले थे. उन्होंने तुरंत इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा "तीन ऑरेंज कैप और एक आईपीएल ट्रॉफी, उठाने की जरूरत है पंजाब?"
3 x Orange Caps ????
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 19, 2020
1 x IPL Trophy ????
Need a lift, @lionsdenkxip? pic.twitter.com/I78rabMYlP
आईपीएल में डेविड वॉर्नर का परफॉर्मेंस भी काफी शानदार रहा है. आईपीएल में डेविड वॉर्नर ने अभी तक 126 मैचों में 142.39 के स्ट्राइक रेट से 4706 रन बनाए हैं. उनके नाम 44 अर्धशतक और 4 शतक है.
इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर टीमों के साथ ट्विटर पर प्रशंसक भी भिड़े हुए हैं. कुछ ट्विटर यूजर्स ने वॉर्नर को धाकड़ बताया तो कुछ क्रिस गेल के प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.
David Warner! He's an absolute superstar. 2 orange caps and one IPL trophy is pretty good!!
— Raghava (@raghavadikshit) March 19, 2020
Chris Gayle hands down, no better destruction machine than him in world cricket. Used to own bowlers in his prime like no other, the 2011,12 and 13 season was just immense and pure class of him. ????
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2020
Warner is better than Gayle because he is stable player and play our natural game and he is store all the accelerator for the play and used this according to the situation but Gayle was also a good player but he play only a destroyer nature no play that demands by his team.
— Siddharth Suman (@Siddhar17027667) March 19, 2020
Currently Warner is the best opener in world cricket as far as t20 cricket is concerned.
— Mohit Sharma (@mohitsharma13__) March 19, 2020
अब इन दोनों खिलाड़ियों का जलवा दोबारा देखने को मिलेगा जब आईपीएल 2020 का आगाज होगा. लेकिन देखने वाली बात ये है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से 15 अप्रैल तक स्थगित आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होता है या नहीं?