IPL 2020: RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, बेंगलुरु को दी पहले बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी इकाई में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है और भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे जहां उन्हें संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और बासिल थम्पी जैसे गेंदबाजों का साथ मिलेगा.
आईपीएल 2020 (IPL 2020) के तीसरे मैच में आमने-सामने है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ). सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जीता टॉस, "पहले बल्लेबाजी का किया फैसला. डेविड वॉर्नर ने कहा, 'मैदान पर ओस होगी. यही सोचकर हमने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मैच के अंत में खिलाड़ियों को थकावट होगी, बल्लेबाजी करना आसान होगा. हमारी टीम काफी संतुलित है."
आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. विराट कोहली ने कहा, "हमने टीम में काफी बदलाव किए हैं. हम अब काफी रिलेक्स और संतुलित है. खिलाड़ियों ने लॉकडाउन में खुद पर काफी काम किया है. उन्होंने काफी जिम्मेदारी से प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया है."
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, मिचेल मार्श, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नाटराजन
Our line-up for the season opener is here ????#SRHvRCB #OrangeArmy #KeepRising #Dream11IPL pic.twitter.com/9d6Xyol7Ru
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 21, 2020
रॉयल चैलेंजर्स की प्लेइंग इलेवन : एरोन फिंच, देवदत्त पड्डीकल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप,शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन औऱ युजवेंद्र चहल
Ladies and gentlemen, here is tonight’s entertainment! ????????
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020
Sunrisers Hyderabad have won the toss and have put us to bat first. ????#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/NfvdoOoGTl
इस मैच में 3 युवा प्लेयर्स ने डेब्यू किया है। बैंगलोर की ओर से सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिपी (Josh Philippe) मौका दिया है. दूसरी ओर, डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को खिलाया है. ये तीनों ही प्लेयर्स 20-20 वर्ष के हैं.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो RCB और SRH के बीच 14 मुकाबले (2013-2019) हो चुके हैं, जिनमें से 6 में बेंगलुरु ने बाजी मारी, जबकि 7 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की. एक मैच टाई रहा (2013 सीजन में सनराइजर्स ने टाई मैच को सुपर ओवर में जीता था).
हैदराबाद के पास तीन बार टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप हासिल कर चुके डेविड वॉर्नर हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने 2016 में खिताब जीता था. वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ियों में से एक है. इनके अलावा केन विलियमसन, मनीष पांडे, मिचेल मार्श और फेबियन एलेन जैसे शानदार बल्लेबाज है.
बैंगलोर के पास पहले से ही कोहली और डिविलियर्स जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं और अब एरोन फिंच के आने से टीम को काफी मजबूती मिली हैं. वहीं युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल से भी काफी उम्मीदें हैं.
आरसीबी के पास स्पिन गेंदबाजी में अच्छा विकल्प है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल फिर से महत्वपूर्ण होंगे, जिन्हें वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, एडम जाम्पा और मोईन अली जैसे अनुभवी गेंदबाजो का साथ मिलेगा. आरसीबी ने पिछले सत्र में आखिरी ओवरों में काफी रन लुटाए थे और टीम ने उस कमजोर कड़ी को खत्म करने की कोशिश करेगी. फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला क्रिस मॉरिस को टीम में शामिल किया है.