தமிழ்മലയാളംहिंदी
मां-बाप समेत अपने परिवार के 7 लोगों की हत्या करने वाली शबनम के बेटे को अपनाने वाली दंपति का इंटरव्यू.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रहने वाली शबनम ने अपने परिवार के 7 सदस्यों की हत्या कर दी थी. इस दोष में उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है. इस वारदात के समय शबनम गर्भवती थी. जेल में उसने एक बच्चे की जन्म दिया था.
शबनम के बच्चे को बुलंदशहर की एक दंपति ने लंबी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपनाया है. शबनम के बच्चे को उन्होंने क्यों अपनाया और इसके लिए उन्हें किस दौर से गुजरना पड़ा. आइए उन्हीं के मुंह से सुनते हैं इन सवालों के जवाब.