தமிழ்മലയാളംहिंदी
दिल्ली के सिख मैनेजमेंट गुरुद्वारा समिति ने दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा में कोविड सुविधा की शुरुआत की है. ये कोविड सुविधा दिल्ली सरकार के अलएनजेपी हॉस्पिटल के साथ जुड़ी हुई है.
यह कदम तब लिया गया था जब दिल्ली में दूसरी वेव का कहर बढ़ रहा था और ऑक्सीजन बेड की कमी हो गयी थी. तब दिल्ली सिख मैनेजमेंट गुरुद्वारा समिति सामने आया था और उन्होंने ये सुविधा देने की पेशकश रखी थी. इस वक्त 400 बेड की सुविधा दिल्ली के रकाबगंज गुरूद्वारे में चल रही है. यहाँ पर मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिक्स स्टाफ के साथ गुरुद्वारा समिति के अपने वालंटियर्स भी दिन भर काम में लगे रहते हैं, जो मरीज़ों की मदद करने की कोशिश करते हैं.

Related Stories
नई दिल्ली: प्रधान सेवक वाला भोजन अब कोरोना वारियर्स के लिए