IND vs SL: इतिहास रचने से सिर्फ़ एक रन दूर हैं कोहली, इस बड़े रिकॉर्ड पर होगा उनका कब्ज़ा
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना रखी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. अब तीसरे और आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज में धमाकेदार पारियां खेलने वाले कोहली ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ भी तेज़तर्रार नाबाद पारी खेली. अब तीसरे टी20 मैच में वो एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं. विराट कोहली ने इंदौर टी20 में बतौर कप्तान सबसे तेज़ 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 11 हजार रन पूरा करने से महज 1 रन दूर हैं.
ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ पुणे में शुक्रवार को खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में अपना खाता खोलने के साथ ही विराट इस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे. कोहली ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के छठे जबकि महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत के दूसरे कप्तान बन जाएंगे.

इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 में में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने 17 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली थी. इस पारी की बदौलत उन्होंने बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 168 मैचों में 10999 रन का आंकड़ा छू लिया है. अब वो 11000 हजार रन से महज 1 रन दूर हैं.
इसके अलावा दूसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वो रोहित शर्मा को पीछे छोड़ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली के नाम 76 टी20 मैचों में 2663 रन है.

टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बाद से रन मशीन कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है. बतौर कप्तान 83 वनडे में 77.60 की औसत से कोहली ने कुल 4889 रन बनाए हैं वहीं 53 टेस्ट मैचों में उन्होंने 63.80 की औसत से 5104 रन हैं. जबकि 32 टी20 में कप्तानी कर चुके कोहली ने 1006 रन बनाए हैं.
वहीं श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना रखी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. अब तीसरे और आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा.