IND vs SL: रिकॉर्डतोड़ रोहित, बेहतरीन राहुल! भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात
लीग राउंड में भारत और श्रीलंका दोनों के लिए ही ये आख़िरी मैच है.
भारत ने एकतरफ़ा अंदाज़ में श्रीलंका को अपने आख़िरी लीग मैच में परास्त कर दिया. 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने शतक जड़कर श्रीलंका को मुकाबले से पूरी तरह बाहर कर दिया. रोहित शर्मा ने आज कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. लगातार तीसरे मैच में उन्होंने शतक जड़ा. विश्वकप इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 5 शतक जड़ने का उन्होंने विश्व रिकॉर्ड क़ायम किया. विश्वकप करियर में सबसे ज़्यादा 6 शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की उन्होंने बराबरी की. इस विश्वकप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में वो फिर से टॉप पर पहुंच गए.
केएल राहुल ने इस विश्वकप में अपना पहला शतक जड़ा और रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 189 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. रोहित शर्मा 103 और केएल राहुल 111 रन बनाकर आउट हुए. भारत ये मुक़ाबला 43.1 ओवर में ही जीत गया. रिषभ पंत सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने 4 गेंदों में महज 4 रनों की पारी खेली. कप्तान कोहली 41 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे और दूसरे छोर पर 4 गेंदों में 7 रन बनाकर हार्दिक पंड्या नाबाद रहे.
भारत इस वक़्त प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच चल रहा है जो इस विश्वकप का आख़िरी लीग मैच है. दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहली पारी में 325 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया अगर ये मुक़ाबला हार जाता है तो सेमीफ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया मैच जीत जाता है तो भारत को इंग्लैंड से सेमीफ़ाइनल खेलना होगा.
विश्वकप में मलिंगा का आख़िरी स्पैल पूरा
लासिथ मलिंगा ने आज विश्वकप करियर में आज अपना आख़िरी स्पेल फेंका. रोहित शर्मा और केएल राहुल के विस्फ़ोटक अंदाज़ के चलते मलिंगा बहुत असर छोड़ने में क़ामयाब नहीं रहे. विश्वकप इतिहास में तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले इस गेंदबाज़ ने आज अपने 10 ओवर में 82 रन ख़र्च कर दिए. हालांकि शतक जड़ने वाले केएल राहुल को उन्होंने पवेलियन भेजने में सफ़लता पाई
मलिंगा 10-1-82-1
रिषभ पंत आउट
राहुल के आउट होने के बाद रिषभ पंत बल्लेबाज़ी करने उतरे तो उन्होंने एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव किया. लेकिन, इसुरु उडाना की गेंद को फिर से मिड विकेट के ऊपर से खेलने के चक्कर में एलबीडब्लू हो गए. श्रीलंका ने डीआरएस का सही समय पर इस्तेमाल किया और रिषभ पंत को पवेलियन लौटना पड़ा.
42 ओवर बाद भारत 253/3
कोहली 30 (36)
अब भारत को जीत के लिए 48 गेंदों में 12 रनों की दरकार है
आख़िरी विश्वकप मैच में मलिंगा को मिली पहली सफ़लता
केएल राहुल शतक जड़ने के बाद आक्रामक रुख़ अख़्तियार कर चुके थे. मलिंगा की निचली बाउंसर को वो विकेट के पीछे स्लाइड करना चाहते थे, लेकिन गेंद विकेटकीपर को पार नहीें कर पाई. राहुल ने 118 गेंदों में 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मलिंगा का विश्वकप करियर में ये आख़िरी मैच है. वो अब तक काफ़ी ख़र्चीले साबित हुए, लेकिन 9वें ओवर में उन्होंने भारत के जमे-जमाए सलामी बल्लेबाज़ राहुल को आउट करने में सफ़लता हासिल कर ली.
भारत को अब 54 गेंदों में 21 रनों की दरकार है.
40 ओवर का खेल ख़त्म
भारतीय पारी के 40 ओवर में एक पल भी ऐसा नहीं आया जब लगा हो कि श्रीलंका मैच में कहीं दिख रहा हो. धमाकेदार अंदाज़ में भारतीय सलामी जोड़ी ने श्रीलंका को हार की कगार पर ला खड़ा किया है. भारतीय टीम विश्वकप का अपना आख़िरी लीग मैच एकतरफ़ा अंदाज़ में जीतने की तरफ़ बढ़ रही है. रोहित शर्मा इस विश्वकप में 5वां शतक जड़कर आउट हो गए हैं, जबकि केएल राहुल अपना पहला शतक बना चुके हैं. कप्तान कोहली मैदान पर है. क्या भारत 9 विकेट से जीतेगा?
40 ओवर बाद भारत 234/1
केएल राहुल 102 (114)
विराट कोहली 24 (32)
भारत को अब 60 गेंदों में 31 रन चाहिए.
और अब केएल राहुल का शतक
केएल राहुल ने आज बेहतरीन पारी खेली है. तेज़तर्रार शुरुआत के बाद उन्होंने बीच में पारी को स्थिरता दी और रोहित शर्मा के आक्रामक तेवर को देखते हुए धैर्य के साथ सहायक भूमिका अदा की, लेकिन राहुल ने किसी भी ढीली गेंद को नहीं बख़्शा. उन्होंने इस विश्वकप में इससे पहले भी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें शतक में तब्दील करने में नाक़ामयाब रहे. राहुल ने हर बार अपने इस अंदाज़ से नाख़ुशी ज़ाहिर की. उन्होंने पहले ही कहा था कि वो इस टूर्नामेंट में लंबी पारी खेलना चाहते थे. आज सेमीफ़ाइनल से ठीक पहले के मुक़ाबले में वो उस लय को हासिल कर चुके हैं. राहुल का इस विश्वकप में ये पहला शतक है.
???? for KL Rahul!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
Opening the batting suits him nicely!#TeamIndia | #SLvIND | #CWC19 pic.twitter.com/gVFzwohYNC
भारत के 200 रन पूरे
भारत इस मैच पर अपनी मज़बूत पकड़ बनाए हुए है. एकतरफ़ा अंदाज़ में टीम इंडिया जीत की तरफ़ बढ़ रही है. श्रीलंका को इस मैच में भारत ने पूरी तरह किनारा लगा दिया है. पहले विकेट के लिए राहुल के साथ मिलकर रोहित शर्मा ने 189 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. रोहित शर्मा ने इस दौरान लगातार तीसरे मैच में शतक जड़ा. इस विश्वकप में ये उनका 5वां शतक है. कप्तान कोहली इस वक़्त केएल राहुल के साथ क्रीज़ पर टिके हुए हैं. राहुल इस विश्वकप में अपने पहले शतक की तरफ़ बढ़ रहे हैं. आज उनके पास मौक़ा है.
33 ओवर बाद भारत 203/1
राहुल 88 (94)
कोहली 7 (10)
रोहित शर्मा आउट
इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड पांचवां शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. रजिथा की गेंद पर उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज़ को कैच थमा दिया. आउट होने से पहले उन्होंने 94 गेंदों में 103 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली.
30.1 ओवर के बाद भारत 189/1
रोहित 103 (98)
राहुल 81 (87)
रिकॉर्ड शर्मा!
The Hitman just can't miss at the moment ????
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
Rohit Sharma brings up his fifth ???? at #CWC19 - no batsman has ever made as many at a single World Cup ????
What a player! pic.twitter.com/apwVq4WW6b
रोहित शर्मा ने इस विश्वकप के लगातार तीन मैचों में शतक जड़ दिया है. ये इस विश्वकप में उनका पांचवां शतक है. विश्वकप इतिहास में आज तक ये कारनामा किसी ने नहीं किया था. रोहित शर्मा से पहले 2015 के विश्वकप में कुमार संगकारा ने 4 शतक जड़े थे. अब विश्वकप करियर में रोहित शर्मा के 6 शतक हो गए हैं और वो सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड के बराबर में आ गए हैं.
यही नहीं, एक विश्वकप में सबसे ज़्यादा 673 रनों के तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड से भी वो चंद रन ही दूर हैं. सेमीफ़ाइनल का मुक़ाबला अभी बाक़ी है और बहुत उम्मीद है कि वो इस रिकॉर्ड को इस बार तोड़ ही देंगे.
स्क्रीनशॉट- हॉटस्टार
25 ओवर का खेल ख़त्म
भारत की पारी के आधे ओवर्स ख़त्म हो चुके हैं, लेकिन सलामी जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों को एक भी सफ़लता हाथ नहीं लगने दी. रोहित शर्मा अब धीरे-धीरे शतक की तरफ़ बढ़ रहे हैं. केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ने के बाद विस्फ़ोटक तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. भारत 150 के पार पहुंच गया है. यानी सलामी जोड़ी के बीच 150 से ज़्यादा की साझेदारी हो चुकी है.
25 ओवर बाद भारत 152/0
रोहित 81 (75)
राहुल 68 (74)
केएल राहुल का भी अर्धशतक
रोहित शर्मा के बाद अब केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. आज राहुल के पास इस पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करने का मौक़ा है. चौका जड़कर अर्धशतक पूरा होने के ठीक बाद राहुल ने छक्का जड़ दिया. धनंजय डिसिल्वा आज बहुत ख़र्चीले साबित हो रहे हैं. एक और चौका. इस ओवर से आए 17 रन.
23 ओवर बाद भारत 137/0
रोहित 75 (68)
राहुल 56 (69)
KL Rahul brings up his third half-century of #CWC19
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
How impressed have you been with him so far?#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/yqBkiM3WO7
फिर से सबसे ज़्यादा रन पर रोहित का कब्ज़ा
रोहित शर्मा एक बार फिर इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले कल शानदार अर्धशतक जड़कर बांग्लादेश के शाकिब अल-हसन के नाम ये रिकॉर्ड था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 606 रन बनाए, लेकिन रोहित शर्मा ने फिर से इस पर कब्ज़ा कर लिया. आज लगता है कि इस आंकड़े को वो और आगे ले जाएंगे.
Rohit Sharma is once again the leading runscorer at #CWC19 ????
— ICC (@ICC) July 6, 2019
What a tournament he's having ???? #TeamIndia pic.twitter.com/gamASBBdb2
22 ओवर बाद भारत 120/0
रोहित 74 (65)
राहुल 45 (65)
20 ओवर का खेल ख़त्म
भारतीय सलामी जोड़ी ने फिर से शतकीय साझेदारी निभाई है. अब तक भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा है. विस्फोटक शुरुआत के बाद दोनों बल्लेबाज़ों ने अब संभलकर खेलना शुरू कर दिया है, लेकिन लूज़ गेंद को ज़रा भी नहीं बख़्श रहे हैं. रोहित शर्मा जिस लय में खेल रहे हैं उससे यही लग रहा है कि वो आज इतिहास रचेंगे. लगातार तीसरे मैच में शतक जड़ने का उनके पास मौक़ा है. ये इस विश्वकप में उनका 5वां शतक होगा.
20 ओवर बाद भारत 109/0
रोहित 65 (58)
राहुल 42 (61)
भारत के 100 रन पूरे
भारत ने मैच पर दबदबा क़ायम रखते हुए 100 रन पूरे कर लिए हैं. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ अभी भी क्रीज़ पर डटे हुए हैं. भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा है. रन रेट 5.22 का हैं. अगर ये दोनों कुछ ओवरों तक और टिके रह गए तो भारत लिए चेज़ आसान हो जाएगा. 19वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल के साथ भारत के 100 रन पूरे हुए. धनंजय डिसिल्वा का ये दूसरा ओवर है. पहले ओवर में रोहित शर्मा ने दो छक्के जड़े थे. एक बार फिर राहुल-रोहित की जोड़ी ने भारत को 100 रनों की शुरुआत दी है.
19 ओवर बाद भारत 103/0
रोहित 61 (55)
राहुल 41 (59)
रोहित शर्मा का अर्धशतक
टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की शानदार फॉर्म का सिलसिला जारी है. वो इस टूर्नामेंट में 4 शतक जड़ चुके हैं. ये उनका दूसरा अर्धशतक है. सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ तो वो हैं ही. उनके ऊपर आज बड़ी ज़िम्मेदारी है. अगर भारत बड़ी शुरुआत नहीं करता तो 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा. 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर रोहित शर्मा 50 के पार पहुंच गए. धनंजय डिसिल्वा का ये पहला ही ओवर है. रोहित के वनडे करियर का ये 43वां अर्धशतक है. अर्धशतक बनाते ही वो और ख़तरनाक हो गए हैं. तीसरी गेंद पर एक और छक्का जड़ दिया.
17 ओवर बाद भारत 97/0
रोहित 59 (51)
राहुल 37 (51)
Rohit Sharma brings up a half-century in style - with a six 6️⃣
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
It's the sixth time he's passed fifty at #CWC19
On four of the previous five occasions, he's gone onto three figures ????
Will he do so again today?#CWC19 | #SLvIND pic.twitter.com/2yKtI6OGGi
पहला पावरप्ले ख़त्म
पारी के शुरुआती 10 ओवरों में भारत का दबदबा रहा है. भारत ने पहले पावरप्ले में 59 रन बना लिए हैं. शुरुआती 6 ओवरों में तो भारतीय बल्लेबाज़ों ने विस्फ़ोटक अंदाज़ में बैटिंग की और 48 रन बटोर लिए. भारत को 265 रन बनाने हैं. लगभग 6 रन प्रति ओवर की दर से अभी रन बन रहे हैं. अगर दोनों बल्लेबाज़ इसी अंदाज़ में बैटिंग करते रहे तो भारत आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लेगा. रोहित शर्मा अब तक 6 और केएल राहुल 4 चौके जड़ चुके हैं.
10 ओवर बाद भारत 59/0
रोहित 31 (25)
राहुल 27 (35)
मलिंगा का मेडन
6 ओवर में भारत 48 रन बना चुका था. पारी के 9 ओवर अब ख़त्म हो चुके हैं. स्कोर अभी 52 ही है. पिछले 3 ओवरों में श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने भारतीय सलामी जोड़ पर लगाम कसी है. 3 ओवरों में महज 4 रन बने हैं. 9वां ओवर मलिंगा ने मेडन फेंक दिया. श्रीलंकाई पारी का ये पहला मेडन ओवर है.
भारत के 50 रन
7वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल के साथ भारत ने अपने 50 रन पूरे किए. भारत का रन रेट 7 से ज़्यादा का है. राहुल और रोहित दोनों बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं. ख़ासकर रोहित शर्मा धमाकेदार अंदाज़ में बैटिंग कर रहे हैं.
8 ओवर बाद भारत 52/0
रोहित 29 (22)
राहुल 22 (26)
बेहतरीन लय में रोहित शर्मा
पहली ही गेंद से रोहित शर्मा ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की है, उससे उनकी लय का साफ़ अंदाज़ा चल रहा है. रोहित शर्मा ने अपनी पारी वहीं से शुरू की जहां पर उन्होंने पिछले मैच में ख़त्म किया था. राहुल-रोहित के तेवर से लग रहा है आज फिर से भारत को मज़बूत शुरुआत मिलेगी.
6 ओवर बाद भारत 48/0
रोहित 28 (18)
राहुल 19 (18)
India have made a rapid start in pursuit of 265!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
A flurry of boundaries from KL Rahul and Rohit Sharma have driven them to 48/0 after six overs.
Can Sri Lanka hit back?#SLvIND | #CWC19 pic.twitter.com/ZYWCpoA0LZ
5 ओवर का खेल ख़त्म, भारत की विस्फ़ोटक शुरुआत
भारतीय सलामी जोड़ी ने अब तक बेहतरीन अंदाज़ में बैटिंग की है. रोहित शर्मा और केएल राहुल अब तक बढ़िया लय में दिख रहे हैं. 5 ओवरों में श्रीलंकाई गेंदबाज़ों को ज़रा भी हावी नहीं होने दिया.
5 ओवर बाद भारत 39/0
राहुल 18 (17)
रोहित 20 (13)
ओवर-2
रजिता लेकर आए हैं दूसरा ओवर. पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने 2 रन लिए. वो आज भी लय में दिख रहे हैं. अब तक मात्र 3 ही गेंद उन्होंने खेली है, लेकिन बल्ले के बीचो-बीच गेंद आ रही है. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया. राहुल का क्लासिकल शॉट. फिर से चौका. दोनों बल्लेबाज़ों ने अपनी-अपनी पहली बाउंड्री इस ओवर में बटोर ली है.
भारत की पारी शुरू
भारत को आज संभलकर खेलना होगा. राहुल और रोहित आ गए हैं क्रीज़ में. मलिंगा के हाथ में है गेंद. रोहित शर्मा श्रीलंका के ख़िलाफ़ 264 रनों की पारी खेल चुकी है. श्रीलंका ने आज इतने ही रन बनाए हैं. क्या रोहित शर्मा आज भी शतक जड़ेंगे? अगर ऐसा किया तो वो एक विश्वकप में सबसे ज़्यादा शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड तो जड़ेंगे ही, साथ ही विश्वकप में सबसे ज़्यादा 6 शतक के तेंदुलकर के रिकॉर्ड की वो बराबरी कर लेंगे.
ओवर-1
स्ट्राइक पर केएल राहुल. पहली गेंद फेंक रहे हैं लासिथ मलिंगा. विश्वकप में मलिंगा का ये आख़िरी मैच है. पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर राहुल ने अपना और टीम इंडिया का खाता खोला. दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने भी सिंगल लिया.
1, 1, 0, 0, 0, 0
पहले ओवर में बने मात्र 2 रन
राहुल 1 (5)
रोहित 1 (1)
We're back for the chase!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
Lasith Malinga takes the new ball and concedes just two off his first over.
Follow #SLvIND live https://t.co/enzg9EyVPo#CWC19 pic.twitter.com/aCPTIMcS96
जीत से बढ़ेगा भारत का मनोबल
भारत अगर आज ये मैच जीतने में क़ामयाब होता है तो सेमीफ़ाइनल से पहले टीम का आत्मविश्वास बहुत बढ़ जाएगा. 265 रनों को चेज़ करके अगर टीम सेमीफ़ाइनल खेलती है तो टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा हुआ होगा. लासिथ मलिंगा का ये आख़िरी विश्वकप मैच है. वो इस वक़्त बढ़िया लय में दिख रहे हैं. मलिंगा को भारतीय बल्लेबाज़ों को संभलकर खेलना होगा.
एक बार फिर टॉप-3 बल्लेबाज़ों से टीम को काफ़ी उम्मीदें हैं. कोहली ने इस विश्वकप में 5 अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन उनके बल्ले से अब तक शतक नहीं आया है. वहीं, रोहित शर्मा अब तक रिकॉर्ड 4 शतक जड़ चुके हैं. अगर वो एक और शतक बना देते हैं तो ये नया विश्व रिकॉर्ड होगा. अब तक एक विश्वकप में सिर्फ़ दो खिलाड़ियों ने 4-4 शतक जड़े हैं. एक ख़ुद रोहित शर्मा और एक कुमार संगकारा.
श्रीलंका की पारी ख़त्म
55 रनों पर 4 विकेट गंवा चुकी श्रीलंका को एंजेलो मैथ्यूज़ और लाहिरू थिरिमाने ने उस स्थिति में पहुंचा दिया जहां से श्रीलंका इस मैच में भारत को हराने की कोशिश कर सकता है. टूर्नामेंट में सिर्फ़ एक बार 250+ का स्कोर चेज़ हुआ है. भारत के लिए सेमीफ़ाइनल से पहले एक बड़ा इम्तिहान है. मैथ्यूज़ ने 128 गेंदों में 113 रनों की और थिरिमाने ने 68 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. भारत को अब जीत के लिए चाहिए 265 रन.
50 ओवर बाद श्रीलंका 264/7
मैथ्यूज़ 113 (128)
थिरिमाने 53 (68)
डिसिल्वा 29 (36)
बुमराह 3/37, जडेजा 1/41
Sri Lanka finish on 264/7
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
It's a lot more than it looked like they would make when Jasprit Bumrah reduced them to 55/4, and they've got Angelo Mathews to thank.
Will it be enough?#SLvIND | #CWC19 pic.twitter.com/PaLShJ37kA
ओवर-50
आख़िरी ओवर भुवनेश्वर कुमार के हाथ में है. भुवनेश्वर आज ख़र्चीले साबित हुए हैं. उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली है. लगातार दो वाइड फेंकने के बाद भुवनेश्वर को मिली पहली सफ़लता. श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा. तिसारा परेरा लंबा शॉट जड़ना चाहते थे, लेकिन पंड्या ने शानदार कैच पकड़ लिया.
0, wd1, wd, W, 0, 1, 1, 2
आख़िरी ओवर से आए 7 रन.
शतकवीर मैथ्यूज़ आउट
बुमराह ने अपने स्पैल के आख़िरी ओवर में शतक जड़ चुके एंजेलो मैथ्यूज़ को चलता किया. पहली गेंद पर लेग बाई का एक रन बना और दूसरी गेंद पर उन्होंने एंजेलो का विकेट झटक लिया. बुमराह ने आज शानदार गेंदबाज़ी की है. लेकिन, उतनी ही शानदार बल्लेबाज़ी एंजेलो मैथ्यूज़ करके लौटे हैं. उन्होंने 128 गेंदों में 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उस वक़्त में उन्होंने शतक जड़ा जब श्रीलंका बुरी तरह संकटों से घिरी थी. इस ओवर से आए मात्र 5 रन. बुमराह का स्पैल ख़त्म. उन्होंने 3 विकेट चटकाए.
lb, W, 1, 1, 1, 1
49 ओवर बाद श्रीलंका 257/6
बुमराह 10-2-37-3
Another day, another fine performance from Jasprit Bumrah ????
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
He returns figures of 3/37 from his 10-over spell ???? #TeamIndia | #SLvIND | #CWC19 pic.twitter.com/KjLJCYStFV
श्रीलंका के 250 रन
श्रीलंका ने आख़िरकार 250 का आंकड़ा पार कर लिया है. इस ओवर के बाद अब दो ओवर और बचे हैं. श्रीलंका 270 को पार करना चाहेगा.
ओवर-48
48वां ओवर भुवनेश्वर कुमार के हाथ में है और दूसरी गेंद को मैथ्यूज़ ने बांउड्री के बाहर भेज दिया. भुवनेश्वर आज सबसे ख़र्चीले साबित हुए हैं. ये उनका 9वां ओवर है.
0, 4, 1, 1, 1, 1
48 ओवर बाद श्रीलंका 252/5
मैथ्यूज़ 113 (127)
डिसिल्वा 24 (29)
ओवर-47
जसप्रीत बुमराह अपना 9वां ओवर लेकर आए हैं. बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए 250 से ज़्यादा का स्कोर इस टूर्नामेंट में सिर्फ़ एक ही बार सफलता से चेज़ हुआ है. बुमराह ने अब तक प्रभावी गेंदबाज़ी की है. लेकिन भारत के लिए बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए रन बनाना आसान नहीं होगा. चौथी गेंद पर बुमराह ने ख़तरनाक यॉर्कर से डिसिल्वा को बुरी तरह बीट किया. इस ओवर से आए मात्र 4 रन
1, 0, 1, 0, 1, 1
47 ओवर बाद श्रीलंका 244/5
मैथ्यूज़ 107 (123)
डिसिल्वा 22 (27)
बुमराह 9-2-33-2
ओवर-46
46वां ओवर लेकर आए हैं हार्दिक पंड्या. पिछले 6 ओवरों में श्रीलंका की रन गति 6.60 की रही है. तीसरी गेंद पर धनंजय डिसिल्वा ने अपनी पारी का पहला चौका जड़ा. अब श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को विकेट बचाने से ज़्यादा रन बनाने की दरकार है. अभी टीम के 5 ही विकेट गिरे हैं. इस ओवर से आए 7 रन.
1, 1, 4, 0, 0, 1
46 ओवर बाद श्रीलंका 240/5
मैथ्यूज़ 105 (120)
डिसिल्वा 20 (24)
That's how you celebrate your first World Cup century ????#SLvIND | #CWC19 | #LionsRoar pic.twitter.com/35qaEg1ieB
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
एंजेलो मैथ्यूज़ का शतक
श्रीलंका बचे हुए 7 ओवरों में तेज़ी से रन बटोरने की फिराक में है. बुमराह को छोड़कर बाक़ी गेंदबाज़ों को श्रीलंका ने निशाने पर लिया हुआ है. 44वां ओवर लेकर आए हार्दिक पंड्या और पहली ही गेंद पर मैथ्यूज़ ने चौका जड़ दिया. मैथ्यूज़ अब शतक के काफ़ी क़रीब हैं. दूसरी गेंद पर सिंगल लेने के साथ ही वो 95 पर पहुंच गए हैं. मैथ्यूज़ का कैच जब भुवनेश्वर कुमार ने छोडा उसके बाद से उनका तेवर ही बदल गया. कैच छूटने से पहले उनका स्ट्राइक रेट 71 का था और कैच छूटने के बाद 130 के स्ट्राइक रेट से वो बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर अब मैथ्यूज़ ने शतक जड़ दिया है. मैथ्यूज़ के करियर का ये तीसरा शतक है. तीनों शतक भारत के ख़िलाफ़ उन्होंने जड़े हैं.
???? for Angelo Mathews ????
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
Sri Lanka were struggling at 55/4, and he's rescued them brilliantly ????
WHAT. AN. INNINGS.#SLvIND | #CWC19 pic.twitter.com/aybqQrgrUq
ओवर-44
4, 1, 1, no, 0, 4, 1
44 ओवर बाद श्रीलंका 227/5
मैथ्यूज़ 101 (116)
डिसिल्वा 11 (16)
श्रीलंका के 200 रन पूरे
एक वक़्त में लग रहा था कि श्रीलंका की पूरी टीम 200 तक पहुंच नहीं पाएगी, लेकिन मैथ्यूज़ और थिरिमाने ने श्रीलंका को संभाल लिया. मैथ्यूज़ अब शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 40वें ओवर की आख़िरी गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने श्रीलंका का स्कोर 200 पहुंचा दिया है. यहां से 10 ओवर का खेल बचा है. श्रीलंका कितना बना पाएगा? पिछले पांच ओवरों में श्रीलंका ने 8.20 की दर से रन बनाए हैं.
40 ओवर बाद श्रीलंका 200/5
मैथ्यूज़ 85 (100)
डिसिल्वा 6 (7)
जडेजा का स्पैल ख़त्म
रवीन्द्र जडेजा ने अपने कोटे के 10 ओवर पूरे कर लिए. आज पहली बार इस विश्वकप में उन्हें मौक़ा मिला और उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की. उनकी गेंद पर एक कैच छूटा वरना उनके खाते में 2 विकेट होते. आख़िरी ओवर में ज़रूर मैथ्यूज़ ने 11 रन बटोर लिए, वरना इससे पहले के 9 ओवरों में जडेजा ने बल्लेबाज़ों को ज़्यादा मौक़े नहीं दिए.
रवीन्द्र जडेजा 10-0-40-1
39 ओवर बाद श्रीलंका 193/5
मैथ्यूज़ 80 (98)
डिसिल्वा 4 (3)
श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा
आख़िरकार भारत को पांचवीं सफलता मिल गई. पिछले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने कैच छोड़ा था. तब रवीन्द्र जडेजा गेंदबाज़ थे, लेकिन इस बार कुलदीप यादव की गेंद पर रवीन्द्र जडेजा ने कैच पकड़ लिया. लाहिरू थिरिमाने 68 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप को मिली पहली सफ़लता. भुवनेश्वर कुमार के बाद वो इस मैच में सबसे ज़्यादा ख़र्चीले साबित हुए हैं. भारत यहां से फिर से मैच में वापसी कर सकता है. अगर मैथ्यूज़ आउट हो गए तो श्रीलंकाई पारी संकट में पड़ जाएगी. 179 पर श्रीलंका को पांचवां झटका लगा. आधी टीम आउट हो चुकी है. नए बल्लेबाज़ आए हैं धनंजय डिसिल्वा.
38 ओवर बाद श्रीलंका 182/5
मैथ्यूज़ 70 (94)
डिसिल्वा 3 (1)
पारी का पहला छक्का
रवीन्द्र जडेजा के 9वें ओवर की आख़िरी गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज़ ने श्रीलंकाई पारी का पहला छक्का जड़ा. ये पारी का 37वां ओवर था. मैथ्यूज़ और थिरिमाने अब तेज़ी से रन बना रहे हैं. दोनों जम गए हैं.
मैथ्यूज़ अब 69 पर पहुंच चुके हैं. पिछले पांच ओवरों से रन रेट 7.60 का हो गया है. श्रीलंका अब यहां से ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने की कोशिश करेगा. मैथ्यूज़ और थिरिमाने के बीच 120+ रनों की साझेदारी हो चुकी है.
100 रनों की साझेदारी, थिरिमाने का भी अर्धशतक
Lahiru Thirimanne jons Mathews in getting to fifty ????
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
It's been a tremendous fightback from the Sri Lankans - can they accelerate at the end of the innings?#SLvIND | #CWC19 pic.twitter.com/DIEkOGOpVy
मैथ्यूज़ और थिरिमाने ने अब हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. दोनों ने पहले क्रीज़ पर जमने के लिए वक़्त लिया. फिर पारी को संभालने के बाद अब बड़े शॉट्स भी लगाने शुरू कर दिए हैं. दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. श्रीलंका के लिहाज़ से ये साझेदारी बेहद अहम है. पिछले पांच ओवरों से रन रेट 7 से ज़्यादा है. 36वें ओवर में थिरिमाने ने भी अपना अर्धशतक जड़ दिया. इस विश्वकप में उनका पहला अर्धशतक है. भारत को अब एक विकेट की दरकार है. यहां से 14 ओवरों का खेल बाक़ी है. अगर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने 50 ओवर खेल लिए तो 270 तक पहुंचने की कोशिश होगी.
36 ओवर बाद श्रीलंका 169/4
मैथ्यूज़ 61 (85)
थिरिमाने 52 (66)
मुश्किल समय में मैथ्यूज़ का अर्धशतक
A second fifty of #CWC19 for Angelo Mathews ????
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
It's been a battling, valuable knock. Can he turn it into a big hundred?#SLvIND | #LionsRoar pic.twitter.com/FyasgbGpbE
एंजेलो मैथ्यूज़ ने श्रीलंका की चरमराई हुई पारी को संभालते हुए अर्धशतक जड़ा है. लाहिरू थिरिमाने के साथ मिलकर उन्होंने श्रीलंका को 55/4 से 144/4 तक पहुंचा दिया है. मैथ्यूज़ श्रीलंका के सबसे तज़र्बेदार बल्लेबाज़ हैं. उनसे टीम को आज काफ़ी उम्मीदें थीं और वो उम्मीद पर खरे उतरे. उन्होंने धीमी, लेकिन ज़रूरी पारी खेली है. इस विश्वकप में मैथ्यूज़ ने दूसरा अर्धशतक जड़ा है. 76 गेंदों में उन्होंने 50 रन पूरे किए.
33 ओवर बाद श्रीलंका 144/4
मैथ्यूज़ 50 (76)
थिरिमाने 39 (57)
मैथ्यूज़ और थिरिमाने के बीच 50+ रनों की साझेदारी
श्रीलंका का चौथा विकेट 55 रनों के स्कोर पर गिरा था. वहां से एंजेलो मैथ्यूज़ और लाहिरू थिरिमाने ने पारी को संभाला. इस वक़्त टीम का स्कोर 118 रन है. दोनों के बीच 50 रनों से ज़्यादा की साझेदारी हो चुकी है. क्या श्रीलंका की नैया ये दोनों पार लगाएंगे? भारत को यहां एक और विकेट की दरकार है. कोहली ने इसी चलते 28वां ओवर जसप्रीत बुमराह को थमाया. अब तक मैथ्यूज़ और थिरिमाने इस टीम की तरफ़ से आज सबसे ज़्यादा रन बना चुके हैं. 28वें ओवर में आए मात्र 2 रन. मैथ्यूज़ बहुत संभलकर खेल रहे हैं. वो 60 से ज़्यादा गेंद खेल चुके हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट पर लगाम लगाई हुई है.
28 ओवर बाद श्रीलंका 118/4
मैथ्यूज़ 36 (63)
थिरिमाने 27 (40)
Sri Lanka are 1️⃣1️⃣6️⃣/4️⃣ after 2️⃣7️⃣ overs and are making a decent comeback having been 5️⃣5️⃣/4️⃣
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
Who will be the happier of the two sides?#SLvIND | #CWC19 pic.twitter.com/eCSbLUZXz2
श्रीलंका के 100 रन
श्रीलंका ने पारी के 24वें ओवर की आख़िरी गेंद पर 100 रनों का आंकड़ा छुआ. श्रीलंका ने जिस रन गति से पारी की शुरुआत की थी, वो बाद में बिल्कुल थम सी गई. पहले बुमराह ने श्रीलंका को तहस-नहस किया और उसके बाद जडेजा और पंड्या ने श्रीलंका को झटके दिए. अच्छी बात ये है कि मैथ्यूज़ और थिरिमाने संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों को अंदाज़ा है कि अगर अब विकेट गिरा तो श्रीलंकाई पारी बुरी तरह चरमरा जाएगी. 25 ओवर का खेल ख़त्म. यानी आधी पारी का खेल पूरा हो चुका है.
25 ओवर बाद श्रीलंका 102/4
मैथ्यूज़ 25 (51)
थिरिमाने 22 (34)
20 ओवरों का खेल ख़त्म
शुरुआती 20 ओवर पूरी तरह भारतीय गेंदबाज़ों ने नाम रहे. श्रीलंका के टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज़ आउट हो चुके हैं. आख़िरकार 9वें ओवर के बाद 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर श्रीलंका का पहला चौका आया. मैथ्यूज़ और थिरिमाने पर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है.
20 ओवर बाद श्रीलंका 83/4
एंजेलो मैथ्यूज़ 19 (33)
लाहिरू थिरिमाने 10 (22)
आख़िरी बाउंड्री 9वें ओवर में आई थी
पारी का 18वां ओवर ख़त्म हो चुका है. आख़िरी चौका श्रीलंका को 9वें ओवर में मिला था जब अविष्का फर्नांडो ने जसप्रीत बुमराह की लगातार दो गेंदों पर चौके जड़े थे. उसके बाद से 9 ओवरों का खेल ख़त्म हो चुका है, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को एक भी चौका नहीं मिला. पारी में अब तक 9 चौके लगे हैं, लेकिन सभी 9 चौके शुरुआती 9 ओवरों में ही लगे.
उसके बाद से पंड्या तीन, जडेजा 4 और कुलदीप 2 ओवर डाल चुके हैं और किसी ने अब तक बाउंड्री नहीं दी.
19 ओवर के बाद श्रीलंका 78/4
पिछले पांच ओवर में मात्र 10 रन
श्रीलंका को शुरुआती 10 ओवरों में दो झटके ज़रूर लगे थे, लेकिन उसका रन रेट बढ़िया दिख रहा था. भारतीय गेंदबाज़ों ने उसके बाद मैच में ज़बर्दस्त वापसी की है. हालत ये है कि पिछले पांच ओवरों में मात्र 2 रन प्रति ओवर की दर से रन बने हैं. यही नहीं, इस दौरान श्रीलंका को 2 झटके और लगे.
15 ओवर बाद श्रीलंका 62/4
एजेंलो मैथ्यूज़ 7 (18)
थिरिमाने 2 (7)
बुमराह को 2, जडेजा और पंड्या को 1-1 सफ़लता मिली है.
चार विकेट, चारों में धोनी!
अब तक श्रीलंका के चार विकेट गिरे हैं और चारों विकेट में धोनी का योगदान है. तीन ने धोनी को कैच थमाया, जबकि कुसाल मेंडिस को धोनी ने स्टंप किया. पहले करुणारत्ने ने बुमराह की गेंद पर स्टंप के पीछे उन्हें कैच थमाया, फिर कुसाल परेरा ने. उसके बाद कुसाल मेंडिस को जडेजा की गेंद पर धोनी ने स्टंप किया और उसके बाद अविष्का फर्नांडो ने पंड्या की गेंद पर धोनी को कैच थमा दिया.
13 ओवर बाद श्रीलंका 58/4
मैथ्यूज़ 4 (9)
थिरिमाने 1 (4)
चौथा विकेट
तीन विकेट गिरने के बाद अविष्का फर्नांडो और एंजेलो मैथ्यूज़ पर बड़ी ज़िम्मेदारी थी, लेकिन हार्दिक पंड्या की गेंद थोड़ी रुककर आई और फर्नांडो के बैट का भीतरी किनारा लेकर धोनी के दस्तानों में समा गई. श्रीलंका को चौथा झटका लगा. 55 रनों पर उसके शीर्ष के चार बल्लेबाज़ आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. श्रीलंका संकट में. एक बार फिर श्रीलंका की कमज़ोर बल्लेबाज़ी उजागर हुई है. फर्नांडो 21 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए.
11.4 ओवर बाद श्रीलंका 55/4
मैथ्यूज़ 2 (5)
नए बल्लेबाज़ आए हैं लाहिरू थिरिमाने
जडेजा आए और मेंडिस गए
First wicket of #CWC19 feels for Ravindra Jadeja ???? #SLvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/UVD6rk0SBN
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
जडेजा का इस विश्वकप में ये पहले मैच का पहला ओवर था. उन्होंने कुसाल मेंडिस को धोनी के हाथों स्टंप कर श्रीलंका को तीसरा झटका दे दिया. मेंडिस शुरू से ही सहज नहीं दिख रहे थे. आउट होने से पहले उन्होंने 13 गेंदों में 3 रन बनाए.
53 के स्कोर पर श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा
11 ओवर बाद श्रीलंका 53/3
फर्नांडो 20 (20)
एंजेलो मैथ्यूज़ 1 (1)
श्रीलंका के 50 रन
श्रीलंका ने 9वें ओवर में 50 रनों का आंकड़ा छू लिया है. श्रीलंका दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को बुमराह ने वापस पवेलियन भेज दिया. अविष्का फर्नांडो फ़िलहाल बढ़िया लय में दिख रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार के ख़िलाफ़ श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने आक्रामक तेवर अपना रखा है. दो विकेट ज़रूर गिरे हैं, लेकिन रन रेट अभी भी बढ़िया है. 9वें ओवर की 5वीं गेंद पर कुसाल मेंडिस ने सिंगल लेकर टीम को 50 तक पहुंचाया.
9 ओवर बाद श्रीलंका 50/2
मेंडिस 2 (7)
फर्नांडो 18 (16)
बूम बूम बुमराह
बुमराह का ये चौथा ओवर है. पहली ही गेंद पर कुसाल परेरा को बुमराह ने चलता कर दिया. उन्होंने श्रीलंकाई पारी को बेधकर रख दिया है. पहले लगातार दो ओवर मेडन डाले. तीसरे ओवर में डीआरएस की बदौलत फर्नांडो बच गए. लेकिन, चौथे ओवर में आक्रामक परेरा को उन्होंने चलता कर दिया. 40 के स्कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा. कुसाल परेरा 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए.
बुमराह 3.1-2-5-2
निशाने पर भुवनेश्वर कुमार
श्रीलंकाई बल्लेबाज़ बुमराह को संभलकर खेल रहे हैं. उसका ख़ामियाज़ा भुवनेश्वर कुमार को भुगतना पड़ रहा है. भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ पहले ही ओवर से श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने आक्रामक तेवर अपनाए हैं. चार ओवर में भुवनेश्वर कुमार 35 रन दे चुके हैं.
भुवनेश्वर कुमार 4-0-35-1
7 ओवर बाद श्रीलंका 40/1
परेरा 18 (13)
फर्नांडो 10 (12)
अब तक 7 ओवर में जो 40 रन बने हैं उनमें से 35 सिर्फ़ भुवनेश्वर कुमार के ख़िलाफ़ बने.
कंजूस बुमराह!
जसप्रीत बुमराह की गेंद अविष्का फर्नांडो के पैड से जाकर टकराई. अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. डीआरएस ने उनकी जान बचाई. ये पारी का छठा और बुमराह का तीसरा ओवर था.
बुमराह इससे पहले दो ओवर डाल चुके थे. दोनों मेडन. तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगा. यानी शुरुआत के 15 गेंद उन्होंने डॉट डाली.
बुमराह 3-2-5-1
बुमराह: दूसरा सबसे तेज़ 100 विकेट
दिमुथ करुणारत्ने जसप्रीत बुमराह के एकदिवसीय क्रिकेट में 100वें शिकार बने. बुमराह भारत की तरफ़ से सबसे तेज़ी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. रिकॉर्ड अभी भी मोहम्मद शमी के नाम हैं.
मोहम्मद शमी- 56 मैचों में 100 विके
जसप्रीत बुमराह- 57 मैचों में 100 विकेट
इरफ़ान पठान- 59 गेंदों में 100 विकेट
ज़हीर ख़ान- 65 मैचों में 100 विकेट
कुसाल परेरा को जीवनदान
भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद पर कुसाल परेरा ने ऑन द राइज़ खेलना चाहा. गेंद दूर गई नहीं. दो फील्डर उस कैच को लपकने दौड़े. कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने लगातार दौड़ना जारी रखा. गेंद कुलदीप के हाथ से छिटककर गिर गई. ये पांचवें ओवर की पहली ही गेंद थी. श्रीलंका को दूसरा झटका लग सकता था. परेरा विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने इसके बाद 2 चौके जड़ दिए.
So close ????
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
Almost a catch, and almost a collision ????
Can Kusal make the most of the reprieve?#CWC19 | #SLvIND pic.twitter.com/1M7f0sleLo
ओवर-5
2, 0, wd, 0, 4, 0, 4
5 ओवर बाद श्रीलंका 28/1
परेरा 17 (11)
फर्नांडो 0 (2)
बुमराह ने दिलाई पहली सफ़लता, बुमराह का 100वां विकेट
बुमराह का दूसरा ओवर. पहला ओवर उन्होंने मेडन डाला था. इस ओवर में भी करुणारत्ने को वो बहुत मौक़ा नहीं दे रहे हैं. तीसरी गेंद पर करुणारत्ने ने प्वाइंट पर शानदार ड्राइव किया, लेकिन जडेजा ने उतनी ही ख़ूबसूरत फील्डिंग की. कोई रन नहीं बना. बुमराह की 9 गेंदों पर अब तक एक भी रन नहीं बना और चौथी पर विकेट. श्रीलंका का पहला विकेट गिरा. करुणारत्ने कट शॉट खेलना चाहते थे और धोनी को आसान सा कैच थमा बैठे. करुणारत्ने 17 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह का लगातार दूसरा मेडन ओवर.
0, 0, 0, W, 0, 0
4 ओवर बाद श्रीलंका 17/1
करुणारत्न 10 (17)
परेरा 7 (5)
अविष्का फर्नांडो 0 (2)
बुमराह 2-2-0-1
ओवर-3
भुवनेश्वर का दूसरा ओवर. सामने परेरा. परेरा ज़्यादा आक्रामक बल्लेबाज़ हैं. दूसरी गेंद पर परेरा ने तीन रन बटोरे और तीसरी गेंद पर करुणारत्ने ने जड़ दिया चौका. करुणारत्ने की पहली बाउंड्री. चौथी गेंद पर भी चौका. चौथी गेंद में लाइन से भटके भुवनेश्वर. ख़राब गेंद. करुणारत्ने को आगे की तरफ़ खिलाना होगा. वो छोटी गेंद पर बहुत सहज रहते हैं. बाहर की तरफ़ जाती गेंद उन्हें परेशान करती हैं. तीसरे ओवर से आए गए 12 रन.
0, 3, 4, 4, 0, 1
तीन ओवर बाद श्रीलंका 17/0
करुणारत्ने 10 (13)
परेरा 7 (5)
मेडन ओवर से बुमराह की शुरुआत
दुनिया के नंबर वन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह दूसरा ओवर लेकर आए हैं. सामने हैं करुणारत्ने. बुमराह ने करुणारत्ने को लगातार छकाया. एक ड्राइव उन्होंने ज़रूर किया, लेकिन चुस्त फील्डिंग को वो भेद नहीं पाए. पारी का दूसरा ओवर मेडन निकला. बुमराह ने मेडन के साथ गेंदबाज़ी की शुरुआत की.
0, 0, 0, 0, 0, 0
दो ओवर बाद श्रीलंका 5/0
करुणारत्ने 1 (9)
परेरा 4 (3)
श्रीलंका की पारी शुरू
टॉस जीतकर दोनों कप्तान पहले बल्लेबाज़ी चुनना चाहते थे. टॉस श्रीलंका के पक्ष में रहा. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा क्रीज़ पर आ चुके हैं. गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथ में है.
ओवर-1
पहली गेंद को करुणारत्ने ने रक्षात्मक अंदाज़ में खेला. तीसरी गेंद को कवर की तरफ़ धकेलकर करुणारत्ने ने अपना और श्रीलंका का खाता खोला. चौथी गेंद को कुसाल परेरा ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ़ खेलकर चौका जड़ दिया. परेरा का चौके के साथ खाता खुला. श्रीलंका इस टूर्नामेंट में शुरुआती 10 ओवरों में सबसे बेहतरीन रन रेट से बैटिंग करती रही है.
0, 0, 1, 4, 0, 0
एक ओवर बाद श्रीलंका 5/0
परेरा 4 (3)
करुणारत्ने 1(3)
भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पिछले 14 मैचों में से 12 में जीत हासिल की है. हालांकि विश्वकप में श्रीलंका 4-3 से आगे है. अगर भारत आज मैच जीतता है तो विश्वकप में दोनों देशों का आंकड़ा 4-4 का हो जाएगा. टीम में शामिल रवीन्द्र जडेजा ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पिछले 5 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं. क्या उनकी फॉर्म आज भी जारी रहेगी?
Ravindra Jadeja is playing his first game of #CWC19 today ????
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
Expecting a big performance from the all-rounder? ????#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/hYdLNFmPwp
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. मोहम्मद शमी और युज़वेंद्र चहल को आराम दिया गया है. उनकी जगह पर रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव को जगह दी गई है. जडेजा को इस विश्वकप में पहली बार खेलने का मौक़ा मिला है.
भारतीय टीम
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका की टीम
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एजेंलो मैथ्यूज़, लाहिरू थिरिमाने, तिसारा परेरा, धनंजय डिसिल्वा, इसुरु उडाना, कसुन रजिता, लासिथ मलिंगा
Related Stories
IND vs SL: मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचना चाहेगा भारत
IND vs NZ: हर तरह से भारत का पलड़ा भारी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
विश्वकप 2019 में बने इतने विश्व रिकॉर्ड्स
IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, ये रहे हीरो