IND vs AUS: आज से शुरू हो रही भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से स्टार नेटवर्क कमाएगा 50 करोड़
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता यानी स्टार स्पोर्ट्स को इस तीन मैचों की सीरीज के जरिए 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवरटाइजिंग रेवेन्यू टेलीविजन और डिजिटल माध्यम से होने वाली है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से होने जा रहा है. तीन मैचों की ये सीरीज महज 6 दिन के अंदर खत्म हो जाएगी. इस वनडे सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होना है. लेकिन महज तीन मैचों की वनडे सीरीज में जो कमाई स्टार नेटवर्क की होने वाली है वो वाकई चौंकाने वाला है.
साल 2020 की पहली वनडे सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना होने जा रहा है. ऐसे में दोनों धाकड़ टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. यही वजह है कि मैदान तो इस दौरान खचाखच भरे ही होंगे. लेकिन इसके साथ ही स्टार स्पोर्ट्स की लाइव प्रसारण के जरिए भी काफी लोग मैच का लुत्फ उठाएंगे.
भारत में टीम इंडिया के जितने भी मैच होते हैं उनके सारे राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं. ऐसे में पहले वनडे सीरीज के दौरान स्टार स्पोर्ट्स की मोटी कमाई होने वाली है जिसका आंकड़ा 50 करोड़ के पार जाने की उम्मीद है.
सीनियर मीडिया बायर्स के मुताबिक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता यानी स्टार स्पोर्ट्स को इस तीन मैचों की सीरीज के जरिए 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवरटाइजिंग रेवेन्यू टेलीविजन और डिजिटल माध्यम से होने वाली है.

ब्रॉडकास्टर ने 80 फीसदी से ज्यादा की इनवेंटरी (एडवरटाइजिंग का समय) बेच दी है. इसके मुताबिक करीब 40 करोड़ रुपये टेलीविजन एडवरटाइजिंग के जरिए स्टार नेटवर्क कमाने वाला है. इसके अलावा डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यानी हॉटस्टार के जरिए स्टार को 10 से 15 करोड़ रुपये की कमाई होने वाली है. स्टार ने 10 सेकेंड के एक ऐड के लिए 6 से 6.5 लाख रुपये में एक-एक स्लॉट बेचा है.
स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट पार्टनरशिप के नेशनल डायरेक्टर जिगर रामभिया ने लाइव मिंट से बात करते हुए कहा है, "क्रिकेट हमेशा भारत में मीडिया प्रॉपर्टी को डिलिवर करता है. जब भी भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर खेलती है तो हमेशा ब्रांड इस पर नज़र रखती हैं. यही वो समय है जब बैंकिंग, फाइनेंशियल और इंश्योरेंस (BFSI) ब्रांड इस अवसर को हासिल करना चाहती हैं. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अच्छी सीरीज होती है इसलिए भी ये मौका ख़ास है."
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट और आखिरी मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाना है.