IND vs AUS: केएल राहुल ने इस दिग्गज बल्लेबाज का वीडियो देख खेली थी तूफानी पारी
केएल राहुल ने कल शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. 5वें नंबर पर खेलते हुए राहुल की ये पारी भारत के लिए मैच जिताऊ साबित हुई.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 36 रनों से जीत दर्ज कर भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में जबरदस्त वापसी की है. इस जीत के साथ ही ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. राजकोट वनडे में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे केएल राहुल की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं रोहित शर्मा और कभी शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने वाले केएल राहुल ने कल 5वें नंबर पर खेलते हुए साबित किया कि वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
मैच के बाद केएल राहुल ने खुलासा किया कि राजकोट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी की बड़ी चुनौती के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की.
केएल राहुल ने मैच के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, "मैंने विराट कोहली से बहुत बात की और इस तरह की चुनौती के लिए एबी डिविलियर्स-स्टीव स्मिथ के बहुत सारे वीडियो देखे. इस दौरान मैंने देखा कि कैसे ये सभी बल्लेबाज अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं. मैंने केन विलियमसन के भी कुछ वीडियो देखें और गौर किया कि कैसे वो अपनी पारी बिल्ड करते हैं और कुछ ख़ास परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं.”

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लगता है कि अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर खेलने के बाद वह अपनी बल्लेबाजी का ज्यादा आनंद ले रहे हैं. राहुल ने कहा, "गेम को पढ़ना मेरे लिए अब काफी बेहतर हो गया है, अब जब मैं अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर खेल रहा हूं तो बल्लेबाजी का और भी ज्यादा आनंद आ रहा है."
राहुल ने कहा, "हर नए मैच में एक नई भूमिका आशीर्वाद की तरह है. मुझे नहीं लगता कि बहुत से बल्लेबाज ऐसा करते हैं. मुझे जहां भी बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं. मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करना चाहता हूं."

केएल राहुल ने कल शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. 5वें नंबर पर खेलते हुए राहुल की ये पारी भारत के लिए मैच जिताऊ साबित हुई. इतना ही नहीं मैन ऑफ द मैच रहे राहुल ने कल बल्लेबाजी के बाद कीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया.

केएल राहुल के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान विराट कोहली भी खुद को नहीं रोक पाए और मैच के बाद उन्होंने राहुल की जमकर तारीफ की. कोहली ने कहा, “हम सोशल मीडिया के दौर में रहते हैं और यहां पर ‘पैनिक बटन'बहुत जल्द ही दबा दिया जाता है. आपके लिए यह पता करना बहुत जरूरी है कि आपके लिए मैदान पर सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी होगी. जब आप केएल राहुल को आज बल्लेबाजी करते देखते हो तो उस जैसे खिलाड़ी को बाहर करना मुश्किल है.”
कप्तान कोहली ने आगे कहा, “पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना और टीम के लिए उस जैसी बल्लेबाजी करना, यह निश्चित तौर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इस पारी ने उसकी परिपक्वता और स्तर दिखा दिया. हम जानते हैं कि हम चेंज रूम में क्या कर रहे हैं. मैदान के बाहर काफी चर्चा होती है लेकिन हम इस पर ध्यान नहीं लगाते.”