IND vs AUS: बुमराह और नवदीप की स्टंप तोड़ प्रैक्टिस, ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरसाने को तैयार
बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वनडे रिकॉर्ड है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 11 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.
वानखेड़े में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टक्कर लेने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. सोमवार को जिस अंदाज में टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की उसे देखकर तो यही लगता है. ख़ासकर टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अलग ही रंग में दिखाई दिए. उन्होंने नेट पर अपने सटीक यॉर्कर से गिल्लियां उड़ा दी. बुमराह के साथ नवदीप सैनी भी थे और इन दोनों ही गेंदबाजों ने तूफानी अंदाज में यॉर्कर गेंद फेंक स्टंप्स तोड़ डाली.
बुमराह और नवदीप के नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. दोनों ही गेंदबाज काफी आक्रामक गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. नवदीप सैनी और बुमराह जिस ख़तरनाक अंदाज में यॉर्कर फेंक रहे हैं उसे देखकर लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ने वाली है. बुमराह ने तो यॉर्कर गेंद डालते हुए स्टंप्स भी तोड़ डाले.
These two ????????☄️@Jaspritbumrah93 & @navdeepsaini96 firing on all cylinders #TeamIndia #INDvAUS @Paytm pic.twitter.com/nrvKLnpnSj
— BCCI (@BCCI) January 13, 2020
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी. उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए थे. कमर में चोट की वजह से बुमराह चार महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर थे. वहीं बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वनडे रिकॉर्ड है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 11 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.

वहीं नवदीप सैनी ने भी हाल ही के मैचों में अपनी तेज़ गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैचों में नवदीप सैनी ने 5 विकेट लिए थे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. इस दौरान उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे से भी तेज रफ्तार की गेंद फेंकी थी.

जबकि अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी ने अब तक 7 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं. वेस्टइंडीज के ही खिलाफ वनडे डेब्यू में नवदीप ने 2 विकेट चटकाए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनसे टीम इंडिया को काफी उम्मीद होगी.