IND vs AUS: कोहली की दरियादिली टीम पर पड़ी भारी, भारत को गंवाना पड़ा मैच
कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज से पहले ही इस बात का इशारा किया था कि वो रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिखर धवन तीनों बल्लेबाजों को खिलाएंगे और खुद के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कहोली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जिसको लेकर उनकी और टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना हो रही है. वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, मैथ्यू हैडन और संजय मांजरेकर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने इस फैसले पर हैरानी जताई है.
मैच में कमेंटरी के दौरान हरभजन सिंह ने कहा था, “उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत को कई जिताए हैं. मुझे लगता है कि इसको लेकर किसी प्रकार का प्रयोग करने की जरूरत नहीं है.”
वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली के नंबर 4 पर उतरने के फैसले पर कहा, “यह प्लान सही नहीं है. 2007 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर को भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना पसंद नहीं था. आप (भारत) पहली और आखिरी टीम हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रयोग कर रहे हैं.”
जबकि पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी इस फैसले की जमकर आलोचना की, उन्होंने कहा, “ये अच्छा फैसला नहीं था. इससे श्रेयस अय्यर को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. आपने उन्हें नंबर 4 पर सेटल होने का समय दिया (इस सीरीज से पहले) अगर टीम इंडिया ऐसा जारी रखती है तो टीम वैसी ही मुश्किल में फंस जाएगी जैसे पहले थी.”

इसके अलावा कमेंटरी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी कप्तान और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को लेकर सवाल खड़े किए. हेडन ने कहा, "आपके पास विराट कोहली जैसा बल्लेबाज है जो करीब 230 वनडे मैच खेल चुके हैं और उसमें से 180 मैचों में वो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. वो नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए करीब 10,000 रन बना चुके हैं. इस पर कोई चर्चा ही क्यों हो रही है, उनको बस नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. आपको कड़े फैसले लेने होते हैं, किसी को मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है. किसी की फॉर्म खराब होती है किसी को चोट लगती है तो किसी ना किसी को मौका मिल जाता है."
दरअसल कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज से पहले ही इस बात का इशारा किया था कि वो रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिखर धवन तीनों बल्लेबाजों को खिलाएंगे और खुद के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं. ऐसा ही पहले वनडे मैच में देखने को मिला, रोहित और धवन ओपनिंग के लिए आए इसके बाद केएल राहुल तीसरे नंबर पर और विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए. हालांकि कल के मुकाबले में शिकस्त मिलने के बाद कप्तान कोहली भी इस फैसले से खुश नहीं है.
मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘‘मैं भी जब 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा था तो मुझे ठीक नहीं लग रहा था. हम इस पर पुनर्विचार करेंगे. एक मैच के बाद ही किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.’’
कोहली ने कहा, ‘‘यह फैसला कुछ खिलाड़ियों को मौका देने के लिए किया गया था. लोगों को सहज रहना चाहिए. मुझे कुछ प्रयोग करने की अनुमति है. कई बार मैं नाकाम रहा हूं और इस बार भी ऐसा ही हुआ. हम इससे पहले भी कई बार बैटिंग पोजिशन को लेकर चर्चा कर चुके हैं. जिस तरह से राहुल बल्लेबाजी कर रहा था हमने उसे तीसरे नंबर पर फिट करने की कोशिश की.’’