IND VS ENG: टेस्ट से पहले दोनों टीमों की ये है तैयारी, मिला है इतना वक़्त
भारत और इंग्लैंड टीम को 5 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले केवल तीन दिन का प्रैक्टिस टाइम मिला है. दोनों टीमों को 6 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन से गुजरना पड़ेगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. इससे पहले दोनों टीमों को केवल तीन दिन ही प्रैक्टिस के लिए मिलेंगे.
दरअसल बुधवार को दोनों टीमें चेन्नई पहुंचेगी जहां पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा. उसके बाद दोनों टीमों को 6 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन पीरियड से गुजरना होगा. उसके बाद ही दोनों टीमें प्रैक्टिस कर पाएंगी.
इंग्लैंड टीम श्रीलंका से चैंन्नई आएगी. जहां बेन स्टॉक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स पहले से ही मौजूद है. बीसीसीआई ने दोनों टीमों के लिए एक होटल बुक किया है, ताकि बायो सिक्योर एनवायरमेंट बनाया जा सके. पहले 6 दिन तक कोई भी खिलाड़ी अपने रूम से बाहर नहीं आ सकता. एक बार टेस्टिंग प्रोसेस पूरा होने के बाद ही खिलाड़ी होटल की दूसरी सुविधाएं उपयोग कर पाएंगे.
भारत सरकार द्वारा आउटडोर स्पोर्ट्स के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति के बावजूद भी पहले दो टेस्ट बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. पहले दोनों टेस्ट चेन्नई में खेले जाएंगे.
इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने बताया कि 6 दिन तक रूम में बंद बहुत अजीब होगा.
उन्होंने कहा, "यह बहुत अजीब होगा. अगले सात या आठ दिन तक अब हम बिना क्रिकेट खेले रहेंगे. उसके बाद हमारे पास सीरीज से पहले तैयारी के लिए बहुत जरूरी तीन दिन होंगे.
यह दौरा महामारी के दौरान भारत में आयोजित की होने वाली पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज होगी. पिछले साल मार्च में महामारी के कारण साउथ अफ्रीका का भारत दौरा बीच में ही रद्द करना पड़ा था.
भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद लौटी है. जहां ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट से पहले क्वांरटाइन के नियमों को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. ब्रिसबेन में क्वारंटाइन के सख्त नियमों के चलते भारतीय खिलाड़ी चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहते थे. भारतीय खिलाड़ी नियमों में छूट देने की मांग कर रहे थे लेकिन ब्रिसबेन की हेल्थ ऑथोरिटी ने इससे साफ मना कर दिया था. लेकिन उसके बाद बीसीसीआई ने कहा कि भारत चौथा टेस्ट मैच खेलेगा.