फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के ठिकानों पर आयकर का छापा
आयकर विभाग का कहना है कि अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के ठिकानों पर छापेमारी कर चोरी के आरोप में की जा रही है.
आयकर विभाग ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू और विकास बहल के घर पर छापा मारा है. यह छापेमारी फैंटम फिल्म्स से संबंधित है. आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी मुंबई में कई जगहों पर की जा रही है.फैंटम फिल्म्स अनुराग कश्यप की फिल्म निर्माण कंपनी है.
IT dept raids premises linked to actor Taapsee Pannu, Anurag Kashyap promoted Phantom Films and talent hunt company in Mumbai: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) March 3, 2021
इन लोगों पर आयकर की चोरी का आरोप है. इन लोगों के मुंबई और दूसरे शहरों में स्थित ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के क्रम में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि फैंटम फिल्म्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही आयकर विभाग ने एक बयान में कहा कि मुंबई में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्रि तापसी पन्नू की संपत्तियों पर आयकर छापे मारे गए हैं.
सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू काफी सक्रिय हैं. दोनों ने फिल्म ‘सांड की आंख’ और ‘मनमर्जियां’ मिलकर बनाई थी. फिल्म 'दोबारा' के लिए दोनों फिर एक साथ काम कर रहे हैं.
तापसी पन्नू 2020 में आई अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आईं थीं. उनकी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' जल्द ही रिलीज होने वाली है.
अनुराग कश्यप केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मुखर आलोचक हैं. 2019 में सीएए-एनआरसी के विरोध में हुए आंदोलन का भी उन्होंने काफी समर्थन किया था. मुंबई में फिल्म कलाकारों की ओर से किए गए प्रदर्शन में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया था.
वहीं तापसी पन्नू भी सोशल मीडिया पर कई बार सरकार की आलोचना करती हुई नजर आती हैं. बीते साल शुरु हुए किसान आंदोलन का पन्नू ने काफी समर्थन किया. इस आंदोलन को लेकर उनकी अभिनेत्री कंगना रणौत से ट्वीटर पर भिड़ंत भी हुई. लेकिन पन्नू आंदोलन के समर्थन में लिखना नहीं छोड़ा.
अब इन लोगों के खिलाफ हो रही आयकर विभाग की कार्रवाई को इन दोनों के सरकार विरोधी रुख से जोड़कर देखा जा रहा है.