देश में डॉक्टरों पर बढ़ते हमलों पर आईएमए ने मनाया ‘नेशनल प्रोटेस्ट डे’
आईएमए यानि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने आज शुक्रवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में शामिल डॉक्टरों ने देशभर में अपने खिलाफ हो रहे हमलों से निपटने के लिए एक केंद्रीय कानून की मांग की है.
आईएमए के इस प्रदर्शन को देशभर के डॉक्टरों का काफी समर्थन मिला. केरल महाराष्ट्र, दिल्ली सहित देशभर के डॉक्टरों ने इसमें हिस्सा लिया. सरकारी और प्राइवेट सेक्टर्स के डॉक्टरों ने सचिवालय के सामने, यहां राज्य प्रशासनिक केंद्र और अस्पतालों के अलावा अलग-अलग जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया. सचिवालय के सामने डॉक्टर भी हाथ में तख्ती लिए नजर आए. विरोध प्रदर्शन में डॉक्टरों ने ‘सेव द सेवियर्स’ के पोस्टर्स लिए हुए थे. साथ ही दिन में डॉक्टर्स ने #SAVETHESAVIORS का सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलाया था. साथ ही डॉक्टर्स ने बाहों पर काली पट्टियां भी बांधी.
#SaveTheSaviours pic.twitter.com/v8cOySsTqC
— Indian Medical Association (@IMAIndiaOrg) June 18, 2021
दरअसल पिछले कुछ दिनों में बिहार, बंगाल, कर्नाटक दिल्ली आदि कई राज्यों में डॉक्टर्स के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आईं हैं. साथ ही बाबा रामदेव के डॉक्टरों पर दिए बयानों से काफी माहौल गरमा गया था. जिसमें उन्होंने डॉक्टरों पर काफी गंभीर सवाल उठाए थे. डॉक्टरों पर उन्हीं शारीरिक और मानसिक हमलों के खिलाफ आईएमए ने ‘राष्ट्रीय प्रदर्शन दिवस’ आयोजित करने का फैसला किया था. इसमें अभद्रता करने वालों पर प्रशासन से सख्त कार्यवाही करने का मांग की. साथ ही मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है.
आज दिल्ली में भी एम्स और दूसरी जगह डॉक्टर और आईएमए के पदाधिकारी प्रदर्शन कर पुलिस कमिश्नर से भी मिले. साथ ही स्वास्थ्य सेक्रेटरी लव अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा. डॉक्टरों ने इस प्रोटेस्ट को पूरी तरह सफल बताया साथ ही कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तो वह कोर्ट का रुख करेंगे. इसके बाद हेल्थ सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्रालय को डॉक्टर पर हो रहे हमलों को रोकने संबंधी डॉक्टरों की मांगों के लिए पत्र भी लिखा है.

आईएमए के इस देशव्यापी प्रदर्शन को फेडरेशन ऑफ रेसीडेंस डॉक्टर एसोसिएशन, फाइमा मेडिकल एसोसिएशन जैसे दूसरे संगठनों का साथ भी मिला. साथ ही शशि थरूर, जयराम रमेश जैसे राजनेताओं ने भी इस प्रोटेस्ट के समर्थन में टवीट किए और डॉक्टर्स को अपना समर्थन दिया.
एशियाविल ने आईएम के मेम्बर से बात कर इस पूरे मामले को विस्तार से जाना.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जूनियर डॉक्टर्स के नेशनल सेक्रेट्री डॉक्टर करण जुनेजा ने मुझे बताया, “आज हम पूरे देश में नेशनल प्रोटेस्ट कर रहे हैं. और इसमें सभी बहुत बड़े लोगों ने आईएमए के सेक्रेटरी, डीएमए के सेक्रेटरी आदि पूरे देश से हिस्सा लिया. उनके अलावा दिल्ली नॉर्थ जोन साउथ सब जगह के डाक्टर इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए. पूरे देश से इसको बहुत बड़ा समर्थन देखने को मिला. इसके अलावा ये ट्विटर पर भी काफी ट्रेंड कर रहा है.डॉक्टर के ऊपर प्रोफेशनल और नॉन-प्रोफेशनल हिंसा की जा रही है उसके विरोध में यह प्रोटेस्ट है.क्योंकि कभी किसी राज्य में डॉक्टर पर हमले हो जाते हैं कभी किसी राज्य में, इसी लिए आज पूरे देश में प्रोटेस्ट किया जा रहा है. इसमें हम अपने प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं और जो हॉस्पिटल से उन्हें सेफ्टी जोन डिक्लेअर किया जाए. और राज्यों में इस एक्ट की इंप्लीमेंटेशन अच्छे से हो.”
Violence against Doctors needs to Stop! It’s high time to bring the long-pending #CentralDoctorsProtectionAct into reality to #SaveTheSaviours @PMOIndia @drharshvardhan @AmitShah @NITIAayog @ANI @PTI_News @ians_india pic.twitter.com/FMsAzzFHtd
— FORDA INDIA (@FordaIndia) June 18, 2021
डॉक्टर करण आगे बताते हैं, “डॉक्टर के लिए बहुत चिंताजनक माहौल है. इस माहौल में डॉक्टर काम नहीं कर सकते. प्रोफेशनल से ज्यादा प्रोफेशन पर हमला हो रहा है. आपने रामदेव की वीडियो देखी होगी उसमें वह डॉक्टर को टर- टर- बोल रहा है. तो यह वायलेंस सिर्फ फिजिकल ही नहीं होता बल्कि मेंटली भी किया जाता है. और यह सब वह और कुछ नहीं अपने कोरोनिल के प्रचार के लिए कर रहे हैं. इस तरीके से डॉक्टरों का उपहास उड़ाना बहुत गलत है ना. हम डॉक्टर तो वैक्सीन लगवाने के बाद ही हाई प्रेशर के साथ काम करते हैं. जब आपको इस सब के बारे में पता चलता है तो आप बिल्कुल टूट जाते हैं.”
आज के इस प्रोटेस्ट का रेस्पोंस कैसा रहा, इस सवाल के जवाब में डॉक्टर करण कहते हैं, “बहुत अच्छा रहा है पूरे देश से डॉक्टर्स का बहुत समर्थन मिला है और सारे राज्य के कैबिनेट सेक्रेटरी को अपनी मांगें दी जा चुकी है. इसके अलावा हमारी आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी मीटिंग हुई है, उन्होंने हमें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा है कि अगर इस तरीके का कुछ (हिंसा वगैरह) होता है तो उसे ‘टॉप प्रायोरिटी’ पर लिया जाएगा, आप निश्चिंत रहिए. इसके अलावा हेल्थ सेक्रेटरी लव अग्रवाल उनसे हमारी मुलाकात हुई है उन्होंने हमारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. लेकिन अगर फिर भी सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो फिर हम कोर्ट जाने के लिए भी तैयार हैं. ये प्रोटेस्ट हम अपने लिए नहीं बल्कि आम जनता के लिए कर रहे हैं. हम तो खुद सेवियर हैं, जब सेवियर को बचाया जाएगा तभी तो हम दूसरों को बचा पाएंगे. हमारा काम जनता की सेवा करना है लेकिन हमें तभी कर सकते हैं जब हम खुद सुरक्षित रहेंगे.”