कोरोना से लड़ने के लिए ऋतिक रोशन ने तैयार की बच्चों की फ़ौज
ऋतिक रोशन ने एक वीडियो के ज़रिए बच्चों से अपील की है कि वो अपने बड़ों को बाहर जाने से रोकें. ऋतिक इस वीडियो में बच्चों को कोरोना से लड़ने का तरीका समझते हुए नज़र आ रहे हैं.
कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान है. इस ख़तरनाक वायरस को हराने का एकमात्र तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है. इन मुश्किल हालात में बॉलीवुड के सभी सितारे भी अपने घरों में हैं. बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस को भी घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं.
इसी बीच ऋतिक रोशन ने एक वीडियो के ज़रिए बच्चों से अपील की है कि वो अपने बड़ों को बाहर जाने से रोकें. ऋतिक इस वीडियो में बच्चों को कोरोना से लड़ने का तरीका समझते हुए नज़र आ रहे हैं.
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो में कहा, "हेलो बच्चों आज मुझे आपकी मदद चाहिए, मुझे आपकी मदद की सख़्त ज़रूरत है. मुझे लगता है कि अब आप की कुछ कर सकते हैं कोरोना को हराने के लिए. कुछ बड़े हैं न बस नाम के बड़े होते हैं. इन बड़ों को जगाना है और कोरोना को हराना है. इन बड़ों को समझाना होगा की कोरोनावायरस से लड़ने के लिए घर से बाहर जाने में कोई बहादुरी नहीं है. घर पर रहकर लड़ना होगा, घर पर रहकर हिम्मत दिखानी होगी. मैं जनता हूं कि कुछ बड़े किसी की भी नहीं सुनते, पर आपकी सुनेंगे जब आप उन्हें समझाएंगे, आप उन्हें बताएंगे कि अगर उन्हें आपकी फ़िक्र है, आपके परिवार की फ़िक्र है तो वो सोशल डिस्टेंसिंग का महत्त्व समझेंगे. और सारे नियमों का पालन करेंगे. आप करेंगे न मेरा काम. आप सब अपना भी ध्यान रखें. हम सबको इसमें साथ आना है, इन बड़ों को जगाना है."
ऋतिक की इस पहल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारें भी ऋतिक की इस कोशिश की सरहाना कर रहे हैं.
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
हाल ही में ख़बर आई थी कि ऋतिक और उनकी एक्स वाइफ संकट के इस वक़्त में अपने बच्चों की देखभाल के लिए एक साथ रह रहे हैं.
ऋतिक और सुज़ेन चाहते है कि उनके बच्चे कोरोनावायरस संकट के दौरान सुरक्षित, स्वस्थ और बिल्कुल ठीक रहे हैं. इसलिए सुज़ेन बच्चों की देखभाल के लिए ऋतिक के घर आ गईं थी. इस बात की जानकारी ऋतिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी है. ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर सुज़ेन की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनका धन्यवाद किया था.