ह्यूस्टन के पहले सिख डिप्टी शेरिफ़ की अमेरिका में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, हत्यारा गिरफ़्तार
संदीप धालीवाल के लिए ह्यूस्टन पुलिस ने क़ानून में बदलाव किया था. उन्हें ऑन ड्यूटी दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की इजाज़त दी गई थी.
जिस ह्यूस्टन शहर में प्रधानमंत्री मोदी ने अभी बड़ी सभा को संबोधित किया था, वहां एक बेहद हौलनाक घटना सामने आई है. संदीप धालीवाल ह्यूस्टन के इतिहास के पहले सिख डिप्टी शेरिफ़ थे, जिनकी शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक़ उन्हें पीछे से गोली मारी गई.
हैरिस काउंटी के शेरिफ़ एडवर्ड गोंजालेज़ ने बताया कि ये घटना उस वक़्त घटी जब धालीवाल ट्रैफ़िक को रोककर किसी तलाशी अभियान में जुटे थे. गोंज़ालेज़ ने कहा, “उन्होंने पगड़ी पहन रखी थी. उन्होंने अपने समुदाय का इज़्ज़त, गरिमा और गर्व के साथ प्रतिनिधित्व किया. उनकी हर कोई इज़्ज़त करता था.”
गोंजालेज़ के मुताबिक़ धालीवाल जब अपनी पेट्रोलिंग कार से ट्रैफ़िक स्टॉप से वापस आ रहे थे तभी किसी व्यक्ति ने पिस्टल से उन पर गोली दाग दी. शुक्रवार की रात शेरिफ़ ऑफ़िस ने बताया कि 47 साल के रॉबर्ट सोलिस को इस हत्या के ज़ुर्म में गिरफ़्तार कर लिया गया है.
Robert Solis, 47, has been charged with the capital murder of Deputy Sandeep Dhaliwal. #hounews pic.twitter.com/ZGOzfEXqcc
— HCSOTexas (@HCSOTexas) September 28, 2019
गोंज़ालेज़ के मुताबिक़ धालीवाल पर जिस पिस्तौल से गोली दागी गई, वो बरामद कर लिया गया है. उन्होंने आगे कहा, “एक पुलिस एक्जक्यूटिव के लिए ये सबसे बदतर दिन है. ये एक दुस्वपन है.”
हैरिस काउंटी के डिप्टी पुलिस कमिश्नर एड्रियन गार्सिया ने संदीप धालीवाल को याद करते हुए कहा, “इस आदमी का दिल सोने का था. वो अपने सालों और सालियों का ऐसे ख़याल रखता था जैसे वो उनके सगे भाई-बहन हों. वो अपने बारे में सोचने से पहले उनके बारे में सोचता था. वो अपने बारे में सोचने से पहले अपने समुदाय के बारे में सोचता था.”
Our Harris County community loves their law enforcement officers. Not surprised to learn that a community-led vigil is being organized this evening to pay respects to Deputy Dhaliwal. He’s an incredible loss not only to our @HCSOTexas family but to the entire community. #HouNews pic.twitter.com/V4fdgHOkmK
— Ed Gonzalez (@SheriffEd_HCSO) September 28, 2019
ह्यूस्टन के मेयर सलवेस्टर टर्नर ने ट्विटर पर लिखा कि धालीवाल हमारे बीच विविधता के प्रतिनिधि थे. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने शुक्रवार रात एक बयान जारी कर कहा कि ये क्षति हमें याद दिलाती है कि क़ानून के रखवाले रोज़ाना कितनी मुश्किल उठाकर चलते हैं.
2015 में हैरिस काउंटी के शेरिफ़ ऑफ़िस ने संदीप धालीवाल के लिए नियमों में बदलाव करते हुए उन्हें ऑन ड्यूटी दाढ़ी रखने और पगड़ी पहनने की इजाज़त दी थी. धालीवाल ने उस वक़्त कहा था कि एक सिख अमेरिकन होने के नाते वो चाहते हैं कि क़ानून-व्यवस्था में वो सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करें.
आपको बता दें कि पुलिस और डिप्टी शेरिफ़ में तकनीकी अंतर होता है. पुलिस पर आम तौर पर एक शहर के किसी एक हिस्से की ज़िम्मेदारी होती है, जबकि डिप्टी शेरिफ़ के ऊपर पूरी काउंटी की ज़िम्मेदारी होती है.
Related Stories
मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के दौरान हुई थी दो भाइयों की हत्या, अब चश्मदीद का मर्डर
तृणमूल कांग्रेस विधायक हत्या मामले में बीजेपी नेता मुकुल रॉय पर एफ़आईआर
ख़ौफ़नाक! तीन महीने बाद घर लौटी बहन तो भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी
कश्मीर में आतंकवादियों की बड़ी वारदात, कुलगाम में पांच गैर-कश्मीरी मजदूरों की गोली मारकर हत्या