हिंदू सेना ने बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख़ पोती
हिंदू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, "हम मांग करते हैं कि सरकार सड़क का नाम बदले, जो एक विदेशी आक्रमणकारी के नाम पर रखा गया है. इस सड़क का नाम किसी महान भारतीय व्यक्ति पर रखा जाए. इसलिए हमने एनडीएमसी द्वारा बनाए गए साइन बोर्ड को काला कर दिया."
दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना ने शनिवार को दिल्ली के मंडी हाउस स्थित बंगाली मार्केट में बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी. हिंदू सेना की मांग है कि इसका नाम बदलकर किसी ‘महान भारतीय व्यक्ति’ के नाम रखा जाए.
हिंदू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, "हम मांग करते हैं कि सरकार सड़क का नाम बदले, जो एक विदेशी आक्रमणकारी के नाम पर रखा गया है. इस सड़क का नाम किसी महान भारतीय व्यक्ति पर रखा जाए. इसलिए हमने एनडीएमसी द्वारा बनाए गए साइन बोर्ड को काला कर दिया."
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले पर टिप्पणी नहीं की है.
सड़कों के नामों लेकर राजनीति नई नहीं है. इससे पहले हिंदूवादी संगठनों ने औरंगज़ेब रोड, अकबर रोड के नामों को बदलने की मांग उठाई थी.
ये मांग उठने के बाद पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के पूर्व सांसद महेश गिरी ने संसद में इस औरंगज़ेब रोड के नाम को बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम रखने का प्रस्ताव दिया था. 2015 में इस सड़क का नाम बादल दिया गया था.
2016 में बीजेपी द्वारा संचालित दिल्ली के अलग-अलग नगरपालिका परिषदों ने अकबर रोड के नाम को बदलने के मांग उठाई थी.
इसके बाद 9 मई 2018 को महाराणा प्रताप की जयंती के दिन अकबर रोड के साइन बोर्ड पर महाराणा प्रताप रोड लिखा हुआ एक पोस्टर लगा दिया गया था.
Related Stories
वाराणसी : नेपाली नागरिक का सिर मुंडवाने के आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है पुलिस