साल 2019 में हरियाणवी गाने बने हर पार्टी की जान, इनको जाता है क्रेडिट
हरियाणवी गानों की बढ़ती हुई लोकप्रियता का पूरा ज़िम्मा डांस सनसनी सपना चौधरी को जाता है. सपना ने अपने डांस के ज़रिए हरियाणवी गानों को पूरे देश में पहचान दिलाई है.
हम 2019 के अंत में है. साल ख़त्म होने में बस एक दिन बचा है. ये शादी-विवाह का सीज़न है. इन दिनों हर इंसान के घर में या रिश्तेदारी में कोई न कोई शादी है या होने वाली है.
घर में शादी हो और गाने बजाने का इंतज़ाम न हो ये तो रंग में भंग वाली बात हो जाएगी. पहले शादियों में पंजाबी गानों की धूम होती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हरियाणवी गानों ने पार्टियों में धूम मचा रखी है.
एक ज़माना था जब उत्तर भारत में सिर्फ़ बॉलीवुड के गाने सुने जाते थे. उसके बाद लोगों में पंजाबी गानों का क्रेज़ बढ़ा और पार्टियों में भी इन गानों पर लोगों ने थिरकना शुरू कर दिया.
लेकिन, साल 2019 हरियाणवी गानों के नाम रहा. इस साल हरियाणवी गाने हर पार्टी की जान रहे. लोग भी इन गानों पर जमकर थिरके.
हरियाणवी गानों की बढ़ती हुई लोकप्रियता का पूरा ज़िम्मा डांस सनसनी सपना चौधरी को जाता है. सपना ने अपने डांस के ज़रिए हरियाणवी गानों को पूरे देश में पहचान दिलाई है.
इन दिनों उनका गाना 'गजबन पानी ने चाली' हर पार्टी की शान बना हुआ है, इस गाने को यूट्यूब पर भी लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. सपना का ये गाना जैसे ही डीजे पर बजता है. लोग ख़ुद-ब-ख़ुद थिरकना शुरू कर देते हैं.
हरियाणा के रोहतक में पैदा हुई सपना चौधरी आज मशहूर स्टार बन चुकी हैं. वो हरियाणा के अलावा यूपी-बिहार के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती हैं. सपना का हर गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो जाता है.
बता दें कि सपना चौधरी ने अपने डांस के अलावा 'बिग बॉस 11' से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 'बिग बॉस 11' में आने के बाद सपना चौधरी की लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंच गई थी. इसके बाद सपना चौधरी ने बॉलीवुड, पंजाबी और भोजपुरी फ़िल्मों में भी अपने डांस से खूब धमाल मचाया है. सपना चौधरी बॉलीवुड में भी फ़िल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से डेब्यू कर चुकी हैं.

Related Stories
बॉलीवुड बालाओं को टक्कर देती हरियाणवी छोरी सपना चौधरी
सपना चौधरी का डांस देखकर दर्शकों ने खोया आपा, हुआ बवाल
सपना चौधरी ने स्टेज पर लगा दी आग, फैंस हुए मदहोश
Holi Special: इन गानों के बिना होली है अधूरी