गुरु रंधावा और संजना संघी के नए म्यूज़िक वीडियो 'मेहंदी वाले हाथ' ने मचाया धमाल
हर बार की तरह इस बार भी गुरु रंधावा के गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
मशहूर पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना संघी का नया म्यूज़िक वीडियो 'मेहंदी वाले हाथ' गुरुवार को रिलीज़ हो गया है. फैंस इस गाने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. गुरु रंधावा भी अपने इस म्यूज़िक वीडियो का जमकर प्रमोशन कर रहे थे.
इस म्यूज़िक वीडियो में गुरु रंधावा का अलग अंदाज देखने को मिला है. इस गाने में गुरु एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं. वहीं संजना संघी भी इसमें बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
इस गाने को टी-सीरिज के बैनर तले रिलीज़ किया गया है. इसके लिए गुरु रंधावा ने टी-सीरिज के भूषण कुमार का शुक्रिया अदा किया है. गुरु रंधावा ने कहा, ''ये सॉन्ग मेरे लिए एक नई जर्नी की तरह है. मेरे पुराने म्यूजिक से अलग इसमें मेरा एक नया चेहरा दर्शकों को दिखेगा. मैं खुश हूं कि इसके जरिए मैं देश के प्रति अपना प्यार जता पाया.''
वहीं, संजना संघी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि गुरु रंधावा के शानदार को-एक्टर हैं.
इस गाने का म्यूज़िक साचते एंड परंपरा ने दिया है. वहीं, गाने के बोल सईद कादरी ने लिखे हैं. इस म्यूज़िक वीडियो को अरविंद खैरा ने डॉयरेक्ट किया है. कुछ घंटे पहले रिलीज़ हुआ ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड का रहा है. इस गाने को अब तक 5.7 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.
हर बार की तरह इस बार भी गुरु रंधावा के गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इससे पहले गुरु के गाने 'बेबी गर्ल' और 'नाच मेरी जान' भी सुपरहिट हो चुके है.
Related Stories
सुशांत की अगली फ़िल्म में होगा जमकर रोमांस, जारी हुई रिलीज़ डेट
संजना संघी को याद आए सुशांत के साथ बिताए हुए पल, कहा- वो एक ज़िंदादिल इंसान थे
फ़िल्म 'दिल बेचारा' में सुशांत और संजना के अलावा स्पेशल बाइक का भी है ख़ास रोल
Dil Bechara song: 'तारे गिन' हुआ रिलीज़, देखिए सुशांत और संजना की रोमांटिक केमिस्ट्री