खुशखबरी : एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. सरकार के मुताबिक अबतक देश में 4.85 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसकी मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दे दी है.
पहले बताया गया था कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ के बाद दूसरी डोज़ 4 से 6 सप्ताह में ही लेनी चाहिए। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने पाया हैं कि कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज़ 4 से 8 सप्ताह के दौरान लेना ठीक है: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर https://t.co/ZRkdWIBxhU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2021
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि अब 45 साल से ऊपर के लोग कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराएं. अब नियम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए नहीं है, बल्कि अब 45 साल से ज्यादा उम्र के आम नागरिक भी टीका लगवा सकेंगे.
अब तक 45 से 60 साल के बीच सिर्फ गंभीर बीमारियों वाले लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोगों को सिर्फ अपना पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद उन्हें आसानी से सरकारी और प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन मिल जाएगी.
किसको कितना लगा है टीका
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब तक पूरे देश में 4.85 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. इनमें 80 लाख लोगों को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 32.54 लाख डोज लगाई गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में देश में टीका लगाने का काम काफी तेजी से चल रहा है.
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, अब तक 78 लाख 59 हजार 579 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 49 लाख 59 हजार 964 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी डोज भी ले चुके हैं. वहीं, 82 लाख 42 हजाल 127 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली खुराक मिल गई है. और 29 लाख 3 हजार 477 फ्रंटलाइन वर्कर्स दूसरी खुराक ले चुके हैं. इसके अलावा 42,98,310 लाभार्थी वे हैं, जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. 60 साल से अधिक आयु के 2 करोड़ 31 हजार 137 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.
केंद्रीय मंत्री ने कोरोना वैक्सीन में कमी के सवाल पर कहा कि देश में टीकों की पर्याप्त संख्या मौजूद है. उन्होंने कहा कि हमने चरणबद्ध तरीके से लोगों को वैक्सीन देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि अभी देश में कई और कोरोना टीके ट्रायल के फेज में हैं और जल्द ही उन्हें मंजूरी मिल सकती है.
जावडेकर ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज के बीच बढ़ाए गए गैप के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों और दुनिया भर के एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 4 से 8 सप्ताह के बीच में ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे कोरोना वैक्सीन के लिए अपना पंजीकरण करा लें क्योंकि यह कोरोना के खिलाफ एकमात्र कवच है.
महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार बीते करीब 15 दिनों में काफी तेज हो गई है. केंद्र सरकार के मुताबिक सोमवार को देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 40 हजार 715 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 199 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है.
Related Stories
हर्ड इम्युनिटी भारत जैसे देश में बचाव का विकल्प नहीं, देश में कोरोना रिकवरी रेट 64.44 फीसदी
देश में 75 फीसदी से ज्यादा हुई कोरोना वायरस से रिकवरी रेट
कोरोनावायरस : अबतक संक्रमित हुए लोगों में 87 फीसदी ठीक हो चुके हैं
देश में कोरोना ले चुका है 111266 लोगों की जान, संक्रमितों का आंकड़ा 73 लाख के पार