शादी के बाद गौहर ख़ान ने नहीं ली एक भी छुट्टी, रोज़ कर रही हैं शूटिंग
हाल ही में गौहर ने बताया कि अप्रैल तक उनके पास कोई छुट्टियां नहीं हैं.
मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस गौहर ख़ान हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. गौहर ख़ान ने 25 दिसंबर को कोरियोग्राफर जैद दरबार के साथ शादी की है और उनका कहना है कि वह तब से इतनी व्यस्त हैं कि एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है. हाल ही में गौहर ने बताया कि अप्रैल तक उनके पास कोई छुट्टियां नहीं हैं.
गौहर ने कहा, "मेरी शादी को 15 दिन भी नहीं हुए हैं और मेरे वलिमा (रिसेप्शन) के बाद से मैं रोज़ शूटिंग कर रही हूं. मैं एक फ़िल्म और दो शो कर रही हूं. इसलिए, मैंने अपनी शादी के बाद एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली. ज़ाहिर है, हम दोनों एक साथ काम करेंगे लेकिन अप्रैल तक मैं शूटिंग कर रही हूं इसलिए मुझे यह भी नहीं पता है कि मैं छुट्टी के लिए कब जा रही हूं."
गौहर और उनके पति सोशल मीडिया पर कई डांस वीडियो में एक साथ नज़र आ चुके हैं, लेकिन वो आगे भी साथ काम करेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि हमें अभिनय और म्यूज़िक वीडियो के कई प्रस्ताव मिल रहे हैं.
गौहर ख़ान फिलहाल अपनी आने वाली वेब सीरीज़ 'तांडव' की रिलीज़ को लेकर काफी व्यस्त हैं. 'तांडव' ऐसी सीरीज़ है जो भरतीय राजनीती की निगेटिव साइड को दर्शाता है. शो में अहम किरदार में सैफ अली ख़ान, डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब और सारा जेन डिआस होंगी. इस सीरीज़ का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया है.
Related Stories
अब फ़िल्मी पर्दे पर इस रूप में नज़र आएंगे छोटे नवाब
शादी की सालगिरह पर शाहरुख़ ने पत्नी के लिए लिखा ख़ूबसूरत संदेश
जब करीना सैफ़ अली ख़ान को तड़पाती रहीं, मानने से पहले रखी थी ये शर्त
अगले साल कश्मीर ही हसीन वादियों में शादी करेंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट!