उत्तर प्रदेश : कानपुर में 13 साल की लड़की से गैंग रेप, पिता को ट्रक ने कुचलकर मार डाला,पुलिस खाली हाथ
पीड़ित परिवार का आरोप है कि गैंग रेप के आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर इस मामले की शिकायत पुलिस में की तो वो लड़की के साथ फिर से रेप करेंगे, वह भी सरेआम.
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक गांव में 13 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप के 24 घंटे के अंदर ही उसके पिता को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें उनकी मौत हो गई. इससे गुस्साए पीड़ित के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कानपुर-सागर हाईवे को जाम कर दिया. उनका आरोप था कि गैंगरेप के आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि गैंगरेप के आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित लड़की के पिता की मौत के मामले में पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और कुचलने वाले ट्रक का पता लगाया जा रहा है.

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 13 साल की बच्ची के साथ उसके ही गांव के कुछ लोगों पर गैंग रेप करने का आरोप है. पीड़ित किशोरी कक्षा 8 में पढ़ती है. घटना के समय पर पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गई थी. पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक गांव के गोलू यादव और दीपू यादव ने किशोरी को अगवा कर उसके साथ रेप किया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
आरोपियों ने दी थी फिर बलात्कार की धमकी
दीपू यादव के पिता देवेंद्र यादव पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं. खबरों के मुताबिक वो इस समय वो कन्नौज में तैनात हैं. दीपू के परिजनों ने पीड़िता के घरवालों को इस मामले की शिकायत पुलिस में न करने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर पुलिस से शिकायत की तो उसके परिणाम गंभीर होंगे.
बुधवार सुबह घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर गैंगरेप पीड़िता के पिता को एक ट्रक ने रौंद दिया. पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह घटना तब हुई जब पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए लेकर गई थी. घटना के साथ पीड़ित के पिता के साथ पुलिस भी थी.
इस घटना के बाद से गुस्साए लोगों ने अनुपपुर क्रासिंग को जाम कर दिया. उनका आरोप था कि यह कोई हादसा नहीं है बल्कि आरोपियों की ओर से की गई साजिशन हत्या है. पीड़ित लड़की के परिजनों का कहना है कि पुलिस बेवजह गैंगरेप पीड़िता के पिता को इधर-उधर भटका रही थी. इसी दौरान उसे हादसे का शिकार बना दिया गया.
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया था कि गैंग रेप के आरोपी के भाई ने उनके घर आकर धमकी दी थी कि अगर मामले की पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे.
सजेती पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने लड़की के परिजनों को धमकी दी थी कि वो इस बार लड़की से सरेआम बलात्कार करेंगे. आपको पता ही होगा कि मेरे पिता दारोगा हैं और आप हमें छू भी नहीं सकते हैं.
पुलिस का कहना है
'एशियाविल हिंदी' ने कानपुर पुलिस के डीआईजी डॉक्टर प्रितिंदर सिंह को फोन किया. लेकिन फोन को कानपुर पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने उठाया.
इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया कि किशोरी के साथ हुए बलात्कार के आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने बताया कि गैंगरेप की पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और उसके बाद से वो अपने परिजनों के साथ है.
गैंगरेप की पीड़ित के पिता की ट्रक से कुचल कर हुई मौते के मामले की जांच में हुई प्रगति के सवाल पर इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने कहा कि इस मामले की भी जांच की जा रही है. लेकिन अभी भी कुचलने वाले ट्रक के बार में कुछ पता नहीं चल पाया है.
Related Stories
फतेहपुर की 'निर्भया' ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
अदालत का फ़ैसला: लड़की ने गैंग-रेप का बारे में कहा झूठ, अब उल्टे लड़की को मिलेगी सज़ा
क्या उत्तर प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था के पीछे योगी आदित्यनाथ की प्रशासनिक अक्षमता ज़िम्मेदार है
उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ में गेहूं के खेत में मिला किशोरी का शव, बलात्कार के बाद हत्या की आशंका