राजस्थान : पूर्व देवर ने महिला के साथ उसके पति के सामने किया बलात्कार
पीड़ित महिला 'झगड़ा-नाता-प्रथा' के जरिए अपने पति को छोड़कर एक दूसरे व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी के रूप में रह रही है. आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है पुलिस.
राजस्थान के बारां जिले में बलात्कार का एक मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पूर्व पति के भाई ने उसके वर्तमान पति के सामने ही बलात्कार किया. महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उनको अगवा कर उनसे मारपीट की और बलात्कार किया. पुलिस ने पीड़ित महिला की मेडिकल जांच कराकर गैंगरेप का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक यह मामला शनिवार रात का है. पीड़ित महिला अपने वर्तमान पति के साथ घर लौट रही थी. वह अपने बच्चे और नाबालिग बहन के साथ रहती है. वो अपने पहले पति को छोड़कर इस व्यक्ति के साथ रह रही है.
महिला का आरोप
महिला का आरोप है कि घटना वाली रात वह घर लौट रही थी. इस दौरान उसका पूर्व देवर अपने 4 साथियों के साथ चाजावार गांव के पास घात लगाकर बैठा था. महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उन लोगों पर हमला कर दिया और पास के एक खेत में ले जाकर उनके पति के साथ मारपीट और उसके साथ बलात्कार किया. उसका आरोप है कि आरोपियों ने उसके पति के हाथ-पैर को रस्सी से बांध दिया था. उसके सामने ही बलात्कार किया गया.
बारां के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार बंसल ने 'एशियाविल हिंदी' को बताया कि पीड़ित महिला मोगिया जाति की है. घटना वाली रात वो अपने पति के साथ रामखेड़ा से दर्शन कर घर लौट रही थी. इस दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार 5 लोगों ने उन्हें रोक लिया और एक खेत में ले गए. वहां महिला के पति के साथ मारपीट की गई. उन्होंने बताया कि बताया महिला ने एक आरोपी पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. जिस पर बलात्कार का आरोप है, वह महिला के पूर्व पति का भाई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां से महिला और उसके पति को अस्पताल ले जाकर, उनका इलाज कराया गया. उन्होंने बताया कि दोनों में से किसी को भी गंभीर किस्म की चोट नहीं आई है.
उन्होंने बताया कि महिला का मेडिकल बोर्ड से जांच करवाया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित महिला का मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. इसमें भी पीड़ित ने बलात्कार का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. उनके मुताबिक पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
झगड़ा-नाता-प्रथा
पीड़ित महिला जिस मोगिया जाति से आती है, उसमें एक प्रथा है कि कोई महिला शादी के बाद अपने पति को छोड़कर किसी दूसरे पुरुष के साथ रह सकती है. इसके लिए जिस पुरुष के साथ वह रहना चाहती है, उसे महिला के पति को कुछ हर्जाना देना पड़ता है. हर्जाना चुकाए जाने के बाद वह दूसरे पुरुष के साथ रहने के लिए स्वतंत्र होती है. इस प्रथा को 'झगड़ा-नाता-प्रथा' के रूप में जाना जाता है.
यह प्रथा राजस्थान की कुछ जातियों में प्रचलित है. इसमें पुरुष भी किसी विवाहित महिला को उसकी सहमति के बाद पत्नी के रूप में रख सकता है. इसमें कोई औपचारिक रीति-रिवाज नहीं होता है. केवल महिला-पुरुष के परिवार के लोग ही आपसी सहमति से इसे संपन्न कराते हैं.
जिस महिला ने अपने देवर पर बलात्कार का आरोप लगाया है. वह भी इसी प्रथा के जरिए एक दूसरे पुरुष के साथ रह रही है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद बच्चा न होने पर उसने अपने पहले पति को छोड़ दिया था.