தமிழ்മലയാളംहिंदी
ताज़ा
बजट 2021-2022 : कोरोना की वैक्सीन के लिए सरकार ने दिए 35 हजार करोड़ रुपये
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को लोकसभा में 2021-2022 का बज पेश कर रही है. आइए जानते हैं कि अबतक उन्होंने क्या क्या कहा है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में 2021-22 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री के तौर पर उनका यह तीसरा केंद्रीय बजट है. यह कोरोना महामारी काल का पहला बजट है. इस बार बजट पूरी तरह से डिजिटल रूप में है.

लोकसभा में बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि बजट 6 स्तंभों पर टिका है. पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा- भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, तीसरा- आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, पांचवा- नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा- न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन.
आइए जानते हैं कि इस बार निर्मला सीतारमण के पिटारे में किसके लिए क्या-क्या है.
- सीतारमण ने कहा कि उनकी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य पर कायम है. उन्होंने कहा कि धान की ख़रीद पर 2013-14 में 63 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. जिसे बढ़ाकर 1 लाख 45 हजार करोड़ किया जा चुका है. इस वर्ष ये आंकड़ा 72 हज़ार करोड़ तक पहुंच सकता है. पिछले साल इससे 1.2 करोड़ किसानों को लाभ हुआ था. इस साल इससे 1.5 करोड़ किसानों को लाभा होगा.
- उन्होंने कहा कि गेहूं पर सरकार ने 33 हजार करोड़ रुपये 2013-14 में खर्च किए गए थे. 2019 में 63 हजार करोड़ रुपये और अब यह 75 हजार करोड़ रुपये हो गई है. उन्होंने कहा कि 2020-21 में 43 लाख किसानों को इसका लाभ मिला.
- वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि बीमा कंपनियों में एफडीआई को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने ये भी कहा है कि उज्जवला स्कीम में एक करोड़ और लाभार्थी शामिल होंगे.
- साल 2021-22 में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ आएगा. सरकार इसके लिए इसी सत्र में जरूरी संशोधन करेगी.
- सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 2217 करोड़ का आबंटन किया है.
- रेलवे के लिए 1 लाख 10 हजार 55 करोड़ का रुपये प्रस्ताव है. नेशनल रेल प्लान 2030 तैयार है. इसमें मेक इन इंडिया पर फोकस है. वेस्टर्न और ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर जून 2022 तक तैयार हो जाएगा.
- सडक़ परिवहन मंत्रालय के लिए 1 लाख 18 हजार 101 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है.
- डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर को 1 लाख से बढ़ा कर 5 लाख किया गया था. इसके लिए 1961 के कानून में संशोधन का प्रस्ताव लाया जाएगा. इससे उन बैंकों के जमाकर्ताओं को लाभ होगा जो अभी तनाव में हैं.
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 2021-22 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 2 लाख 23 हजार 846 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
- वित्त मंत्री ने कहा कि 2021-22 में कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये मुहैया कराए गए हैं. अगर आगे भी जरूरत पड़ती है तो वह फंड मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
- पश्चिम बंगाल में 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से 675 किमी राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा.
- केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना शुरू करेगी. इस योजना पर 6 साल में करीब 64 हजार 180 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि "जल जीवन मिशन (शहरी) लॉन्च किया जाएगा, इसका उद्देश्य 4,378 शहरी स्थानीय निकायों में 2.86 करोड़ घरेलू नल कनेक्शनों को सर्वसुलभ जल आपूर्ति व्यवस्था करना है."
- सीतारमण ने बताया कि भारत सरकार न सिर्फ भारत के नागरिकों बल्कि 100 अन्य देशों के लोगों को भी कोविड 19 से राहत दे रही है. भारत के पास इस समय दो वैक्सीन उपलब्ध हैं जिनकी मदद से भारतीय नागरिकों को सुरक्षा कवच देना शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही सौ से ज़्यादा देशों को भी कोविड 19 से सुरक्षा देना शुरू कर दिया गया है. ये जानकर राहत मिलती है कि जल्द ही दो अन्य वैक्सीन भी उपलब्ध होने वाली हैं.