अरुण जेटली के नाम पर रखा जाएगा फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम
नाम बदलने का काम 12 सितंबर को होगा. उसी दिन एक स्टैंड का नाम भारत के कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा. जिसकी पहले घोषणा की जा चुकी है.
दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम किया जाएगा. दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने यह जानकरी दी है.
नाम बदलने का काम 12 सितंबर को होगा. उसी दिन एक स्टैंड का नाम भारत के कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा. जिसकी पहले घोषणा की जा चुकी है.
रजत शर्मा ने कहा, "इससे बेहतर क्या हो सकता है कि इसका नाम उस आदमी के नाम पर रखा जाए. जिसकी अध्यक्षता में इसका पुनर्निर्माण हुआ. अरुण जेटली के सपोर्ट से विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया."
News Alert: Kotla to be renamed as Arun Jaitley Stadium.
— DDCA (@delhi_cricket) August 27, 2019
The renaming of Delhi's famous cricket venue as Arun Jaitley Stadium will take place on September 12 at a function where a Stand of the ground will be named after India captain Virat Kohli.
अरुण जेटली 13 साल तक दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे थे. साल 1999 से लेकर 2012 तक जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष बने रहे. इस दौरान उन्होंने कई क्रिकेटरों की उनके करियर में मदद की थी. अपने कार्यकाल के दौरान जेटली ने बुनियादी ढांचे का विकास किया था और स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा था. जिसमें वर्ल्ड क्लास ड्रेसिंग रूम के निर्माण और स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाना शामिल है.
जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदला जाएगा. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरेन रिजीजू उपस्थित रहेंगे.
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने का अनुरोध किया था.
डीडीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम की सिफारिश की जाती है उसको प्रतिष्ठित होना चाहिए और सामाजिक कार्य किया हुआ होना चाहिए. उन्होंने कहा, "अरुण जेटली एक बड़े नाम है तो इसमें कोई समस्या नहीं होगी."