दिल्ली कूच कर रहे किसानों को मिला अरविंद केजरीवाल का साथ
किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए दिल्ली और हरियाणा का पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. सीमाओं को सील कर दिया गया है और किसानों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है.
किसानों के 'दिल्ली चलो' को विरोध प्रदर्शन को दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन मिला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार की ओर से पारिए कराए गए बिलों को किसान विरोधी बताया है.
केंद्र सरकार के तीनों खेती बिल किसान विरोधी हैं। ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही हैं। किसानों पर ये जुर्म बिलकुल ग़लत है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2020
उधर, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. ऐतिहात के तौर पर मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है. बॉर्डर से गुजरने वाले हर वाहनों की जांच की जा रही है.
संसद की ओर से पारित किए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का गुरुवार को दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले हैं. किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए सरकार हर तरह से जुट गई है. वो किसी भी कीमत किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकना चाहती है. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त है. पुलिस ड्रोन के जरिए किसानों नजर रख रही है.
#WATCH | Security personnel use fire tear gas shells to disperse a crowd of farmers gathered at the Shambhu border between Haryana and Punjab, to protest the farm laws pic.twitter.com/11NfwLcEQZ
— ANI (@ANI) November 26, 2020
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''केंद्र सरकार के तीनों खेती बिल किसान विरोधी हैं. ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही है. किसानों पर ये जुर्म बिलकुल ग़लत है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार हैं.''

दिल्ली-हरियाणा के बदरपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात है. जिन वाहनों में 5-6 लोग बैठे हैं, उन्हें जांच के बाद ही भेजा दिल्ली में जाने दिया जा रहा है.
#WATCH Farmers' protest continues at Shambhu border, near Ambala (Haryana) as police stop them from proceeding to Delhi pic.twitter.com/UtssadGKpU
— ANI (@ANI) November 26, 2020
दिल्ली-गुरुग्राम के सरहौल बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर पुलिस ने बेरिकेडिंग की. इस दौरान यहां भीषण जाम लग गया. दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात है, यहां पर ड्रोन कैमरे से भी प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है. हरियाणा के करनाल में पुलिस ने बैरिकेडिंग की है.

पटियाला और अंबाला सीमा पर किसानों का प्रदर्शन गंभीर रूप से उग्र हो गया है. उन्होनें रास्ता रोकने के लिए लगाई गईं, बैरिकेडिंग को उखाड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने चेतावनी के साथ किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े.
Haryana: Farmers gathered in Karnal to protest against farm laws, on their way to Delhi
— ANI (@ANI) November 26, 2020
"They have barricaded the roads but we're still going to walk through. The public is facing problems. They shouldn't have closed the road," says a protestor pic.twitter.com/WMzFXI477r
दिल्ली पुलिस के मुताबिक किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है. नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के लिए 12 कंपनी फ़ोर्स बाहर से बुलाई गई है. इनमें सीआरपीएफ और आरएएफ के जवान हैं. करीब 1200 दिल्ली पुलिसकर्मी भी नई दिल्ली डिस्ंस्ट्रिक्ट मे तैनात किए गए हैं जिनमें दूसरी डिस्ट्रिक्ट के पुलिसकर्मी भी हैं .कुल मिलाकर नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट और आसपास करीब 2500 पुलिसकर्मि तैनात हैं.