தமிழ்മലയാളംहिंदी
नज़रिया
किसानो ने कृषि कानून की वापसी पर मनाई खिशिया, अब MSP की बारी
गुरु पर्व के मौके पर देश को संबोधित करते हुए शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन नए खेती कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. ये तीनों कानून पिछले साल सितंबर में पास किए गए थे. इन्हें कृषि क्षेत्र में बड़े सुधारों की ओर बढ़ाया गया कदम माना गया था.
बिलों के पास होने के बाद से ही इनका विरोध शुरू हो गया था. अब जब कानून रद्द हो गए हैं, किसानो ने अपनी बाकी मांगो पर भी ध्यान लाने के लिए आंदोलन को जारी रखने का फैसला किया है.