मोदी जी ने कहा जहाँ झुग्गी वहां मकान, अब गिरा रहे हैं हमारा घर।
सालों तक चल रहें लीगल केस में सुप्रीम कोर्ट ने खोरी गाँव के 10000 से ज़्यादा घरों को गिराने का आदेश दिया। लगभग 1 लाख से ज़्यादा लोग इस आदेश से प्रभावित होंगे। लोग इसी इंतज़ार में है कि कब उनके घरों पर बुलडोज़र चलेगा।
दिल्ली हरियाणा के बीच बॉर्डर पर बसा खोरी गाँव अरावली हिल्स रेंज में आता है। अरावली हिल्स रेंज दुनिया की सबसे पुरानी हिल्स रेंज में से एक माना जाता है। इस इलाके में पहले खनन गतिविधियां होती थी जिसमें पत्थर तोड़े जाते थे साथ ही क्रेशर का काम भी चलता था। समय के साथ खनन श्रमिकों ने अपने पक्के मकान इस इलाके में बना लिए और बाद में भू-माफियाओं ने भी प्लॉटिंग करके ज़मीन बेच दी। सालों तक चल रहें लीगल केस में सुप्रीम कोर्ट ने खोरी गाँव के 10000 से ज़्यादा घरों को गिराने का आदेश दिया। लगभग 1 लाख से ज़्यादा लोग इस आदेश से प्रभावित होंगे। लोग इसी इंतज़ार में है कि कब उनके घरों पर बुलडोज़र चलेगा। पिछले एक महीने से खोरी गाँव में बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया गया है। लोग यही पूछ रहें हैं कि घर बनते वक्त ये सरकार कहाँ थी और दूसरा सवाल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नारा था हाँ झुग्गी वहां मकान, अब क्यों गिरा रहे हैं हमारे घर।