தமிழ்മലയാളംहिंदी
नज़रिया
दिल्ली में बेघरों के लिए शुरू हुई कोरोना की Vaccination Drive लेकिन सवाल है कि कैसे लगेगा दूसरा डोज़
दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में रह रहे बेघर लोग और मज़दूरों के लिए कोरोना की वैक्सीन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जमुना पुस्ता में स्तिथ रात्रि आश्रय को covid वैक्सीन सेंटर में बदला गया है।
कई ऐसे लोग है जिनके पास ना तो मोबाइल फ़ोन है न ही कोई पहचान प्रमाण पत्र। ऐसे में वेबसाइट के ज़रिये पंजीकरण उनके लिए मुश्किल था। अब वैक्सीन सेंटर में सीधा जाकर वैक्सीन लगवाने की सुविधा उपलब्ध है। कई मामलों में NGO के कार्यकर्ता इन बेघर लोगों की पहचान को बनाए रख रहें हैं। वैक्सीन का पहला डोज़ लोगों को मिलना शुरू हो चूका है। जो भी लोग इन सेंटर पर आकर वैक्सीन लगवा रहें हैं उन्हें एक कार्ड मुहैया कराया जा रहा है और बताया जा रहा है कि 84 दिन बाद आकर वैक्सीन की दूसरी डोज़ लेनी है। जमुना पुस्ता के सेंटर पर covishield वैक्सीन लगायी जा रही है। सवाल ये है कि दूसरे डोज़ के लिए इन बेघर लॉगऑन और मज़दूरों को कौन प्रेरित करेगा। दूसरा डोज़ उन्हें कैसे मिलेगा और क्या तबतक ये अपना वैक्सीन कार्ड संभाल के रख पाएंगे या नहीं।