ड्रग्स मामले में NCB ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा को किया तलब
मंगलवार को NCB ने दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए समन भेजा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद हलचल मच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मंगलवार को NCB ने दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए समन भेजा है. करिश्मा ने अलावा NCB ने क्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को भी एनसीबी ने इस मामले में समन भेजा है.
इन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ करिश्मा प्रकाश और ध्रुव को समन भेजा गया है. दोनों की वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद ही यह कदम उठाया गया है. चैट से हिंट मिला थी कि ये दोनों ड्रग्स की लेनदेन में शामिल हो सकते हैं.
ड्रग केस में बॉलिवुड के टॉप पांच स्टार्स के नाम के शुरुआती अक्षर पता चले हैं. सोमवार को NCB ने सुशांत की टैलंट मैनेजर जया साहा से 5 घंटे पूछताछ की थी. इसके बाद एक चैट सामने आया, इसमें दीपिका पादुकोण का होने का दावा किया जा रहा है.
जया साहा की वॉट्सऐप चैट में श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था. NCB की जांच में जया के मोबाइल डाटा को रिट्रीव किया गया है. वहीं, रिया चक्रवर्ती ने बयान में कहा था कि सारा अली ख़ान संग जब सुशांत केदारनाथ फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उन्होंने ड्रग्स का सेवन करना ज़्यादा कर दिया था. इसके साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सारा कई बार सुशांत के फार्महाउस पर पार्टी के लिए जाती थीं, जहां ड्रग्स लिए जाते थे.