पत्रकारों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहती हैं दीपिका पाडुकोण
'छपाक' के प्रमोशन के दौरान दीपिका ने अपने न्यू ईयर और बर्थडे प्लान के बारे में बताया है.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पाडुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म छपाक को प्रमोट कर रही हैं. ये फ़िल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है. इस फ़िल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सरवाइवर का किरदार निभा रही हैं.
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
अपनी इस फ़िल्म को लेकर दीपिका काफी नर्वस भी हैं और एक्साइटेड भी. प्रमोशन के दौरान दीपिका ने अपने न्यू ईयर और बर्थडे प्लान के बारे में बताया है.
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
पत्रकारों से बातचीत के दौरान न्यू ईयर प्लान के बारे में दीपिका ने कहा,"न्यू ईयर पर तो कोई रोमांटिक प्लान नहीं है. बाकी तो आप सभी जर्नलिस्ट संग प्रमोशन करने वाली हूं. ये ही है मेरा प्लान. मैं न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहती हूं. लेकिन 1 तारीख को जर्नलिस्ट आएंगे नहीं. उस दिन सभी लोग छुट्टी लेते हैं. तो मैंने सोचा ठीक है, मैं घर पर बैठ जाती हूं. कुछ घर का काम कर लेती हूं. मौका मिलता तो मैं फर्स्ट को आप सब के साथ सेलिब्रेट कर लेती."
वहीं अपने बर्थडे प्लान के बारे में दीपिका ने बताया कि बर्थडे के बारे में मैंने सोचा ही नहीं है. इस वक़्त फ़िल्म के प्रमोशन में बिज़ी हूं. फिलहाल मेरी सारी एनर्जी फ़िल्म रिलीज़ पर फोकस्ड है. बर्थडे के बारे में मैंने तो अभी तक कुछ सोचा नहीं है. लेकिन मुझे सरप्राइज बहुत पसंद हैं. आप लोग जो भी केक लेकर आएं वो चॉकलेट केक ही लाना, क्योंकि मुझे चॉकलेट बहुत पसंद केक पसंद है.
'छपाक' का निर्देशन मेघना गुलज़ार कर रहीं हैं. ये फ़िल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज़ होगी.