सुशांत की मौत के बाद फिर छिड़ी मेंटल हेल्थ पर बहस, दीपिका पादुकोण ने दी ये सलाह
दीपिका का कहना है कि मानसिक बीमारी को भी किसी दूसरी बीमारी की तरह ही देखा जाना चाहिए. दीपिका ने गुरुवार को भी एक ट्वीट करते हुए लोगों को मेंटल हेल्थ के बारे में जानकारी दी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों फैंस को मेंटल हेल्थ के महत्व के बारे में जागरूक कर रही हैं. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मेंटल हेल्थ पर एक बार फिर से चर्चा हो रही है.
ऐसे में दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए अपने ट्विटर अकॉउंट से रोज़ एक ट्वीट कर रहीं हैं. दीपिका के सभी ट्वीट्स मेन्टल हेल्थ पर एक डेली रिमाइंडर की तरह हैं.
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) June 18, 2020
दीपिका का कहना है कि मानसिक बीमारी को भी किसी दूसरी बीमारी की तरह ही देखा जाना चाहिए. दीपिका ने गुरुवार को भी एक ट्वीट करते हुए लोगों को मेंटल हेल्थ के बारे में जानकारी दी है.
दीपिका ने अपने ट्वीट में लिखा, "डिप्रेशन भी कैंसर और डायबिटीज़ की तरह ही एक बीमारी है."
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) June 17, 2020
दीपिका अपने इन सभी ट्वीट्स के ज़रिए ये बताने की कोशिश कर रही हैं कि डिप्रेशन भी एक आम बीमारी है. बुधवार को दीपिका ने अपने ट्वीट में लिखा कि डिप्रेशन भी दूसरी बीमारियों की तरह ही एक बीमारी है.
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) June 16, 2020
इससे पहले दीपिका ने अपने ट्वीट में कहा कि डिप्रेशन मेन्टल हेल्थ से जुड़ी एक समस्या है. दीपिका के अलावा कई दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स भी लोगों को मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन के बारे में जागरूक कर रहे हैं.
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) June 15, 2020
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने फेम और प्रभाव का उपयोग कर लोगों को नियमित रूप से याद दिला रहीं हैं कि मानसिक स्वास्थ्य एक ऐसी समस्या है जिसे समाज में संबोधित करने की ज़रूरत है.