समुद्र तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा निवार, तमिलनाडु-पुडुचेरी में जन-जीवन अस्त-व्यस्त
बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान गुरुवार आधी रात के बाद तमिलनाडु और पुडुचेरी में समुद्र तट से टकराया. इसकी वजह से वहां भारी बारिश हुई और जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया.
चक्रवाती तूफान निवार बुधवार की आधी रात बाद तमिलनाडु और पुडुचेरी में समुद्र तट से टकराया. अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान निवार की वजह से तमिलनाडु-पुडुचेरी में भीषण बारिश हुई. इसकी वजह से वहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. निवार के लैंडफॉल के दौरान भी तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश हुई. चक्रवाती तूफान निवार की रफ्तार अब कमजोर पड़ गई है. मौसम विभाग ने बताया कि इस तूफान की कैटेगरी अब 'बहुत भीषण चक्रवाती तूफान' से 'भीषण चक्रवाती तूफान' हो गई है.
#CycloneNivar would move northwestwards and weaken further into a cyclonic storm during next 3 hours: India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/kX7pXM7xDd
— ANI (@ANI) November 26, 2020
गुरुवार तड़के मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान निवार कमजोर हो गया है. अब यह 'बहुत भीषण चक्रवाती तूफान' से 'भीषण चक्रवाती तूफान' में तब्दील हो गया है. निवार ने पुडुचेरी के नजदीक तट को पार कर लिया है. इससे पहले बुधवार को तमिलनाडु के महाबलिपुरम में चक्रवात निवार की लैंडफॉल प्रक्रिया के दौरान तेज हवाएं देखने को मिलीं. इसके अलावा, पुडुचेरी में भी तेज हवाएं और भारी वर्षा हुई.

मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया कि इसके साथ चक्रवात की गति भी कम हो गई है. बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान निवार अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान में कमजोर हो गया है. निवार तूफान का केंद्र भूमि पर स्थित है. तूफान 25 नवंबर की रात 11:30 बजे से 26 नवंबर की रात 2:30 बजे के बीच पुडुचेरी के पास तट को पार किया. रात 2.30 बजे तक इस चक्रवात निवार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से 110 किलोमीटर प्रति घंटा रही.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले छह घंटे में ये चक्रवाती तूफान उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ता रहेगा और आगे जाकर कमजोर पड़ जाएगा. लैंडफॉल के दौरान तमिलनाडु के महाबलीपुरम में तेज रफ्तार के साथ हवाएं चल रही थीं. पिछले 6 घंटे में निवार तूफान 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था.
अधिकारियों के मुताबिक, पूरे तमिलनाडु में एक लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है और 1,000 से अधिक लोगों को पुडुचेरी में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. भारतीय नौसेना ने बुधवार को जहाज, विमान, हेलीकॉप्टर, डाइविंग और आपदा राहत टीमों को स्टैंडबाय पर रखा था. आपदा राहत वस्तुओं के साथ एक भारतीय तटरक्षक पोत को चेन्नई तट पर भी तैनात किया गया है.