Cyclone Amphan: 8 राज्यों में अलर्ट, तेज़ हवाओं के साथ हो सकती है भारी बारिश
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कम दबाव का एक क्षेत्र देखा गया. ये अगले 24 घंटों में तूफान का रूप ले सकता है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान Amphan का असर देश के आठ राज्यों पर पड़ सकता है. जिसके चलते इन राज्यों में भारी बारिश और आंधी चल सकती है. खासकर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में तूफान के चलते भारी बारिश हो सकती है. इस चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मेघालय समेत 8 राज्यों में अलर्ट है. मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान Amphan को देखते हुए आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में चक्रवाती तूफान के असर से तेज हवाएं और बारिश हो सकती है.
ओडिशा के तटवर्ती जिलों में प्रशासन को संभावित तूफान से बचाव के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनमें लोगों के लिए शेल्टर होम का निर्माण करना भी शामिल है. ओडिशा के 12 जिले तूफान की आशंका के चलते हाई अलर्ट पर हैं. जिन ज़िलों में चक्रवाती तूफान अपना असर दिखा सकता है उनमें जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर आदि शामिल हैं. मौसम विभाग ने मछुआरों को फिलहाल समुद्र में ना जाने की सलाह दी है.
वहीं आंध्र प्रदेश में अगले 24 घंटे में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. राज्य के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश के साथ ही 45-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
DEPRESSION OVER SE BoB AND NEIGHBOURHOOD NEAR LATITUDE 10.7°N AND LONGITUDE 86.5°E, ABOUT 1060 KM SOUTH OF PARADIP (42976) (ODISHA).TO INTENSIFY RAPIDLY INTO A CYCLONIC STORM DURING NEXT 12 HOURS AND FURTHER INTO A SEVERE CYCLONIC STORM DURING SUBSEQUENT 24 HOURS. pic.twitter.com/eSNyVcQz6L
— India Met. Dept. (@Indiametdept) May 16, 2020
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर शुक्रवार को कम दबाव का एक क्षेत्र बना. जिसके बाद यह डिप्रेशन में बदला और अब यह चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो जाएगा और आज शाम तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों को हिट कर सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक संभावित कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा में घूमते हुए अपने रास्ते पर लौटेगा और बंगाल की खाड़ी की ओर मुड़ेगा. कम दबाव वाले क्षेत्र की गति अभी पता नहीं चल पाई है और संभावित तूफान तट पर कहां टकराएगा इसकी जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी जाएगी. मौसम विभाग ने अभी कोई सटीक जानकारी नहीं दी है, लेकिन मौसम विभाग ने ये स्पष्ट किया है कि कम दबाव का क्षेत्र और बढ़ जाएगा और बाद में ये तूफान का रूप ले लेगा.