स्टीव स्मिथ का वनवास हुआ पूरा, आज से वो हो गए हैं कप्तानी के दावेदार
दरअसल 2018 साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में स्टीव स्मिथ को बॉल टेंपरिंग विवाद में शामिल पाया गया था. उनकी कप्तानी पर दो साल का बैन लगाया गया था. वहीं स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बतौर खिलाड़ी एक-एक साल जबकि कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के दो साल का कप्तानी पर लगा बैन आज पूरा हो चुका है. इसी के साथ वह दोबारा ऑस्ट्रेलियाई कप्ताीन बनने के लिए योग्य हो गए हैं. दो साल पहले 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसने की वजह से स्मिथ के खेलने पर एक साल और कप्तानी पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था. उन्हें तत्काल प्रभाव से उस समय कप्तानी से हटा दिया गया था.
स्टीव स्मिथ के खेलने पर लगा एक साल बैन का तो पिछले साल ही खत्म हो गया था और अब उनकी कप्तानी पर लगा दो साल का प्रतिबंध आज खत्म हो गया है. स्टीव स्मिथ पर यह बैन 28 मार्च 2018 को लगाया गया था. अब ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जल्द ही पुरानी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
स्टीव स्मिथ ने नाइन टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. वो शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए जिम में ट्रेनिंग कर रहे हैं और 10 किमी की दौड़ लगा रहे हैं, जबकि मानसिक सेहत के लिए गिटार बजाना सीख रहे हैं.

स्मिथ ने कहा, "ऐसा लग नहीं रहा है कि आईपीएल होने वाला है. मेरे ख्याल से आने वाले कुछ दिनों में बैठक होगी और योजना तैयार होगी कि आगे क्या करना है. मैं शारीरिक और मानसिक रूप से फिट और तरोजाजा रहने की कोशिश कर रहा हूं. अगर आईपीएल होता है तो बढि़या है और अगर नहीं होता तो दुनिया में बहुत चीजें रहेंगी. इसलिए अपना पूरा ध्यारन खेल पर लगा रहा हूं."
हालांकि ऐसा मुश्किल है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दोबारा शुरू होने के साथ ही स्टीव स्मिथ को कप्ताऐनी मिल जाएगी. टिम पैन ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान के रूप में खुद को अच्छे से स्थापित किया है और वह अभी 35 साल के हैं तो संन्यास की घोषणा करने में जल्दबाजी नहीं करेंगे. वहीं एरॉन फिंच ने सीमित ओवर क्रिकेट में सफल नतीजे दिए हैं.

दरअसल 2018 साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में स्टीव स्मिथ को बॉल टेंपरिंग विवाद में शामिल पाया गया था. उनकी कप्तानी पर दो साल का बैन लगाया गया था. वहीं स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बतौर खिलाड़ी एक-एक साल जबकि कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था. इस विवाद के चलते कोच डैरेन लेहमन और क्रिकेट ऑस्ट्रेालिया के प्रमुख कार्यकारी जेम्स सदरलैंड को इस्तीफा देना पड़ा था. जबकि डेविड वॉर्नर पर तो करियर भर कप्ताानी का बैन लगा है.