जब तक मोदी हैं प्रधानमंत्री, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट रहेगा बंद- अफ़रीदी
शाहिद अफ़रीदी का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज में सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी रोड़ा हैं. अफ़रीदी ने कहा कि जब तक मोदी सत्ता में हैं, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज होना असंभव है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार तो उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही निशाने पर ले लिया है. अफ़रीदी ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे डाला है. शाहिद अफ़रीदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज नहीं होने की वजह पीएम मोदी को बताया है. अफ़रीदी के मुताबिक जब तक नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं भारत और पाकिस्तान के बीच कभी द्वीपक्षीय सीरीज नहीं हो पाएगी.
शाहिद अफ़रीदी ने ‘क्रिकेट पाकिस्तान’ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की संभावना पर कहा, “जब तक मोदी सत्ता में हैं, मुझे नहीं लगता हमें सीरीज के लिए भारत की ओर से कोई जवाब मिलेगा. हम सब जानते हैं कि मोदी की सोच क्या है. उनकी सोच नकरात्मक है. भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट सिर्फ एक आदमी की वजह से आ रही है.'”
शाहिद अफ़रीदी ने आगे कहा, “भारत और पाकिस्तान के आम लोग एक-दूसरे के देशों मे जाना चाहते हैं, मैं नहीं जानता कि आखिर मोदी चाहते क्या हैं और उनका एजेंडा क्या है?”

टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा करने की मांग अक्सर उठती रहती है. मैचों के दौरान कई पाकिस्तानी फैंस भारतीय टीम को अपने देश में आकर सीरीज खेलने का न्योता देते रहते हैं. लेकिन भारत ने 2012 में पाकिस्ताीन के खिलाफ आखिरी द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. तब पाकिस्ता न ने तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. वहीं भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर तनावपूर्ण रिश्तेत की वजह से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई.
पिछले 8 सालों से भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ही एक-दूसरे के खिलाफ़ मुकाबले खेलती हैं. दोनों देशों के बीच आखिरी आमना-सामना 2019 के वर्ल्ड कप में हुई थी. भारत ने इस मैच को 89 रनों से अपने नाम किया था.
हालांकि शाहिद अफ़रीदी ने अपने इंटरव्यू में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की जमकर तारीफ की. अफ़रीदीने कहा कि पीसीबी की मेहनत की वजह से ही पाकिस्तान में दोबारा क्रिकेट लौटा है और ये उसकी बहुत बड़ी कामयाबी है. अफ़रीदी ने कहा कि दुनिया की हर टीम अब पाकिस्तान आएगी और उम्मीद है कि भारत भी पाकिस्तान के दौरे पर आए.