पांच साल पहले इस अकेले खिलाड़ी ने भारत का विश्व कप का सपना तोड़ दिया था
भारत की इस हार में सबसे बड़े विलन बनकर उभरे थे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ. इस सेमीफाइनल मैच में स्मिथ की धमाकेदार शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 328 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसे भारतीय टीम पार नहीं पा सकी.
2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम पूरे जोश में थी. समय बितता गया और एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार हो गई. भारतीय टीम का सेमीफाइनल तक का सफर शानदार रहा था. लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत का खेल बिगाड़ दिया और उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. स्टीव स्मिथ ने भारत का लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाने का सपना तोड़ दिया था.
2015 वर्ल्ड कप का आयोजन संयुक्त रूप से न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में अपनी शुरुआत की थी और लीग स्टेज में 7 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. लीग स्टेज में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, यूएई, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमों को मात देकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए तैयार थी.
26 मार्च 2015 को सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना मेजबान ऑस्ट्रेलिया से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी तरह से भारतीय टीम पर हावी रही. पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली. भारतीय तेज़ गेंदबाज उमेश यादव के अलावा सभी गेंदबाज असफल रहे.

उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर के रुप में शुरुआती झटका दिया. लेकिन इसके बाद स्मिथ और एरॉन फिंच ने मिलकर टीम इंडिया के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए.
स्टीव स्मिथ और एरॉन फिंच के बीच 182 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. इस दौरान फिंच 81 रन बनाकर आउट हुए थे जबकि स्मिथ ने 112.9 की स्ट्राइक रेट से 95 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली थी. हालांकि इसके बाद किसी दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ख़ास पारी नहीं खेली लेकिन इसके बावजूद टीम ने भारत के सामने 329 रनों का लक्ष्य रख दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 46.5 ओवर में 233 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन एमएस धोनी ने 65 रन बनाए.