अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके शाहिद अफरीदी अब दुनियाभर की लीग्स में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखा रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लेकिन इस रिकॉर्ड को दुनिया का कोई बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा. दरअसल शाहिद अफरीदी ने अपने नाम सभी तरह के फॉर्मेट में सौ बार शून्य पर आउट होने रिकॉर्ड किया है.
इस समय चल रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) टी-20 टूर्नामेंट में राजशाही रॉयल्स के खिलाफ बिना खाता खोले हुए शून्य पर आउट होते ही शाहिद अफरीदी ने ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ढाका प्लांटूस की ओर से खेल रहे अफरीदी जब बल्लेबाजी करने उतरे तो रवि बोपारा की पहली गेंद पर वो लिटन दास को कैच थमा बैठे. राजशाही रॉयल्स के खिलाफ जीरो पर आउट होते ही अफरीदी ने अपना सैकड़ा भी पूरा कर लिया.
Boom Boom Shahid Afridi gone for a Golden Duck ???????? #BPL2019 pic.twitter.com/IkAjkr8AeP
— Thakur (@ThakurHassam94) December 12, 2019
दरअसल ढाका प्लाटूंस की टीम ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट गवांकर सिर्फ 134 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजशाही रॉयल्स ने 10 गेंद पहले ही एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. हजरतउल्लाह जाजई ने 47 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए. जबकि लिटन दास 39 और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने 36 रन की पारी खेली.
शाहिद अफरीदी 44 बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना खाता खोले आउट हुए हैं. जिसमें 33 बार वनडे, 8 बार टी20 और 6 बार टेस्ट में आउट हुए हैं. जबकि अफरीदी 56 बार लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और टी20 मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं. इस तरह उन्होंने जीरो पर आउट होने का सैकड़ा पूरा कर लिया है.
Shahid Afridi now has scored a duck in:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) October 12, 2018
WT20
IPL
AUS T20
SLPL
BPL
T20 Blast
PSL
APL#APLT20 #KKvPP
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे सबसे ज्यादा बार जीरो पर पवेलियन लौटने के मामले में मुथैया मुरलीधरन टॉप पर हैं. श्रीलंका के पूर्व महान गेंदबाज मुरलीधरन 495 मैचों में 59 बार जीरो पर आउट हुए थे. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाहिद अफरीदी सबसे ज्यादा बार जीरो पर अपना विकेट गंवाने के मामले में संयुक्त रूप से 9वें पायदान पर है. जहीर खान, शेन वॉर्न और शाहिद अफरीदी 44 बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए.