आशीष नेहरा क्यों चाहते हैं बुमराह के अलावा मिले दूसरे तेज़ गेंदबाजों को मौक़ा
पिछले साल सितंबर में स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से जसप्रीत बुमराह क्रिकेट मैदान से दूर हो गए थे. इसके बाद इस साल उन्होंने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. लेकिन इस वापसी के बाद से बुमराह पहले जैसी लय में नजर नहीं आए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक भी विकेट चटकाने में नाकाम रहे टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इसका खामियाजा आईसीसी वनडे रैंकिंग के नंबर एक का ताज गंवा कर भुगतना पड़ा. साथ ही जसप्रीत बुमराह का इस वनडे सीरीज में न चलना ही भारत के वाइटवॉश की भी वजह है. ऐसे में अब टीम मैनजमेंट को उम्मीद है कि बुमराह दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दमदार वापसी करेंगे. लेकिन इस सब के बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि हमें जसप्रीत बुमराह पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता को कम करना ही होगा.
आशीष नेहरा का मानना है कि टीम इंडिया तेज़ गेंदबाजी आक्रमण को लेकर जसप्रीत बुमराह पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हो चुकी है. आशीष नेहरा का मानना है कि हर मैच में बुमराह से जबर्दस्त प्रदर्शन की उम्मीद करने की आदत को छोड़ना चाहिए.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए आशीष नेहरा ने कहा, “आप हर सीरीज में जसप्रीत बुमराह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते हो. हर किसी को यह ध्यान रखना होगा कि उसने इंजरी के बाद टीम में वापसी की है. हर किसी के लिए हर वक्तस अपनी बेस्टह फॉर्म दिखा पाना संभव नहीं है. यहां तक की विराट कोहली के साथ भी ऐसा कई सीरीज में हो चुका है.”

आशीष नेहरा ने कहा, “डेथ ओवर्स में लेंथ गेंद कराना कोई अपराध नहीं है. लगातार यॉर्कर करा पाना भी इतना आसान नहीं होता. अगर आपके पास गति है तो आप उसमें परिवर्तन करते हुए लेंथ के साथ खेल सकते हैं.”
आशीष नेहरा ने टीम की जसप्रीत बुमराह पर निर्भरता को लेकर कहा, “प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम मैनेजमेंट बेहतर काम कर सकता है. बुमराह और मोहम्मद शमी के अलावा बाकी तेज़ गेंदबाजों को अपना रोल समझ में आना चाहिए. सभी को बुमराह और शमी की आदत हो गई है. बुमराह के ऊपर बहुत ज्यादा दबाव है.”
बता दें कि पिछले साल सितंबर में स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से जसप्रीत बुमराह क्रिकेट मैदान से दूर हो गए थे. इसके बाद इस साल उन्होंने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. लेकिन इस वापसी के बाद से बुमराह पहले जैसी लय में नजर नहीं आए हैं. जसप्रीत बुमराह ने टी20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय मिलाकर कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमें वो महज 9 विकेट ले सके हैं.

इसके अलावा वनडे अंतरराष्ट्रीय में जसप्रीत बुमराह की फॉर्म ज्यादा बड़ी चिंता है. पिछले 6 वनडे मुकाबलों में बुमराह महज एक विकेट ले पाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में तीन मैचों की वनडे सीरीज में वो एक भी विकेट चटकाने में नाकाम रहे.
वहीं नवदीप सैनी को टेस्ट में मौका देने को लेकर आशीष नेहरा ने कहा, “हमारे लिए उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को टेस्ट के लिए तैयार करने से ज्यादा फायदा होगा. टीम के साथ उसका अच्छा तालमेल है. सैनी ज्यादातर समय बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी पर ही निर्भर रहता है. अगर वो इसी गति के साथ थोड़ा फुल लेंथ की गेंद डालना शुरू कर दे तो उसे स्टंप के पीछे से विकेट निकालने के ज्यादा मौके मिल पाएंगे.”
Related Stories
किंग कोहली ने पछाड़ा स्मिथ को, ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर बने नंबर-1
क्यों आमने-सामने हैं जसप्रीत बुमराह और NCA, चल क्या रहा है?
टीम इंडिया के सामने आने वाला है बहुत बड़ा संकट, कोहली परेशान, मैनेजमेंट चौकस
IND vs NZ: बुमराह का तोड़ ढूंढ लिया है न्यूजीलैंड ने, दूसरी टीम भी इससे ले सकती है सीख